छतरपुर। जिले के नौगांव थाना अंतर्गत लुगासी चौकी क्षेत्र के दौनी गांव में एक 7 वर्षीय बालक तालाब में डूब गया. जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो वे तुरंत घटनास्थल पहुंचे. ग्रामीणों की सहायता से परिजनों ने बच्चे को बाहर निकाला और सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी की मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस पंचनामा बनाकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.
मां से छुपकर वंश गया तालाब नहाने
दौनी गांव की रहने वाली पूनम श्रीवास ने अपने 7 वर्षीय बेटे वंश उर्फ डुग्गू श्रीवास को तालाब में नहाने के लिए जाने से मना किया था, लेकिन बेटा वंश ने मां की बात नहीं मानी और मां की नजरे बचाकर गांव के ही तालाब में नहाने के लिए चला गया. जब कुछ देर तक बेटा दिखाई नहीं दिया तो आपसास खोजा, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद परिजन खोजते-खोजते तालाब के पास पहुंचे. दादा मूलचंद को तालाब के पास कपड़े, चप्पल आदि समान दिखाई दिए.
दलदल में फंसने से वंश की हुई मौत
दादा नाती को खोजने के लिए तालाब में उतरे कुछ दूर पानी के भराव वाले क्षेत्र में उनके पैर से कुछ टकराया. उन्होंने जब नीचे देखा तो उनका पोता पानी के नीचे दलदल में फंसा था. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया. जब उसमें कोई हलचल नहीं दिखी, तो उसे तुरंत ही नौगांव सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.