छतरपुर: जिले में शुक्रवार को बड़ी घटना सामने आई है. शहर के बीच इलाके में एक बिंल्डिंग में रहने वाले युवक ने अपनी ही प्रेमिका को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. गोली की आवाज से पूरी बिंल्डिंग दहल गई. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी, एएसपी और सीएसपी सहित भारी पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
आशिक ने युवती को मारी गोली
शहर में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया है, जब एक बिल्डिंग में BA की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बिल्डिंग के आसपास रहने वाले लोग गोली की आवाज सुन कर बाहर निकल आये. नजारा देख लोग हैरान रह गए. दरअसल, मामला छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना इलाके के सटई पर बनी बिल्डिंग का है. जहां एक छात्र युवक हरपालपुर निवासी सचिन यादव बिल्डिंग में किराए से रहकर पढ़ाई करता था. उसका प्रेम-प्रसंग BA की छात्रा से करीब 3 साल से चल रहा था.
छतरपुर हत्या की जांच कर रही पुलिस (ETV Bharat) रिलेशनशिप में थे युवक और युवती
युवक और युवती दोनों रिलेशनशिप में थे. लड़की हमेशा लड़के के रूम पर मिलने आती थी, लेकिन शुक्रवार की दोपहर दोनों जब कमरे में थे. अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी, तो लोग बाहर निकल आये और देखा तो लड़की की लाश खून से लथपथ कमरे में पड़ी थी. प्रेमी ने प्रेमिका के सिर में गोली मारी और फरार हो गया. जानकारी मिलते ही एसपी अगम जैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एफएसएल टीम जांच पड़ताल में जुट गई.
हत्या से पहले युवक-युवती ने बनाए थे संबंध
पता चला है कि पहले सरफिरे आशिक ने घटना से पहले लड़की के साथ संबंध बनाया था, इसके बाद उसके सिर पर गोली मार कर हत्या कर दी. घटना में युवती की मौत हो गई है. घटनास्थल से पुलिस ने आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. एसपी अगम जैन ने बताया कि "यह बिल्डिंग किराये पर है, यहां कमरे में एक लड़की की बॉडी मिली है. जिसकी सिर में गोली मारकर हत्या की गई है. आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है. FSL टीम जांच में जुटी है."