नीमच: सिंगोली पुलिस ने सोमवार की रात डोडा चूरा ले जाते हुए चौकड़ी के युवक को गिरफ्तार किया. उसके पास से 54 किलो डोडाचूरा जब्त किया गया. मामले में जांच के लिए सिंगोली पुलिस बुधवार को अपराह्न आरोपी निलेश धाकड़ को लेकर कंजार्डा क्षेत्र के गांव चौकड़ी पहुंची. इस बात की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस वाहनों को घेर लिया. पुलिस के वाहनों के आगे जेसीबी खड़ी कर रास्ता रोक दिया गया.
पुलिस को अतिरिक्त फोर्स और आंसू गैस के गोले छोड़कर वाहनों को निकालना पड़ा
बड़ी संख्या में महिलाएं वाहनों के आगे लेट गईं. ग्रामीणों ने पुलिस के वाहनों की हवा निकाल दी और पथराव भी किया. पुलिस को रात 11 बजे आंसू गैस के गोले छोड़कर वाहनों को निकालना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक सिंगोली पुलिस की तरफ से अवैध मादक पदार्थों पर करवाई की गई थी. जिसमें चौकड़ी गांव के निलेश धाकड़ के ऊपर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही थी. इसी सिलसिले में पुलिस चौकड़ी गांव में पहुंची थी.
- युवक की पिटाई के विरोध में भड़के आदिवासी, चिचोली नगर बंद किया, बारिश के बीच थाने का घेराव
- मेरे पति को मत पिलाया करो शराब, यह सुनते ही आग बबूला हुआ देवर, कर दी धायं-धायं
आरोप है कि आरोपी निलेश के पास से पुलिस ने 35 किलो डोडा चूरा पकड़ा था. इसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दी व लेनदेन की बात कही. डिमांड पूरी नहीं करने पर 35 की जगह 54 किलो का केस दर्ज कर दिया. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने आरोपी को एक वाहन में रवाना कर दिया. सिंगोली टीआई व कुछ पुलिसकर्मी दो वाहनों में गांव में रुक गए. बाद में ग्रामीण एसपी को बुलाने की बात कहते रहे. रात करीब 9.15 बजे क्षेत्रीय विधायक समझाइश देने पहुंचे. मगर ग्रामीणों ने उनकी भी नहीं सुनी.
ग्रामीणों से चर्चा और समझाइश देने के बावजूद वे विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान जब वाहनों को ले जाने के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसको लेकर पुलिस और ग्रामीणों झड़प भी हो गई. जिसमें छह से अधिक जवान जवान घायल हो गए. एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने मौके पर मामले को संभाला. वहीं पथराव करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने कहा, कानून व्यवस्था बिगड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया "गाड़ियों को निकालने के दौरान ग्रामीणों ने विवाद किया और कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पथराव भी किया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आंसू गैस के करीब 10-12 राउंड छोड़े. ग्रामीणों के पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिनका मेडिकल करवाया जा रहा है. कानून व्यवस्था बिगड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सभी बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों और वाहन को छुड़ा लिया गया है."
आरोपी के भाई विशाल धाकड़ ने बताया "अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा 30 किलो से बढ़ाकर 54 किलो दिखाया गया है. साथ ही मामले में पुलिस द्वारा लाखों रुपयों की डिमांड की जा रही है. इसी बात से लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है."