ETV Bharat / state

सरपंच पति की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने बिछाया जाल, रिश्वत लेते ही धरा गया सब इंजीनियर - REWA SUB ENGINEER BRIBE CASE

रीवा लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते सब इंजीनियर को रंगे हाथों को पकड़ा है. सब इंजीनियर, सरपंच पति से रिश्वत की मांग कर रहा था.

REWA LOKAYUKTA POLICE
सब इंजीनियर को रिश्वत मांगना पड़ा भारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 2:07 PM IST

रीवा: लोकयुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि, ग्राम पंचायत के सब इंजीनियर द्वारा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच के पति से अलग-अलग निर्माण कार्यों की सीसी एवं मूल्यांकन जारी करने के लिए 1 लाख 42 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की जा रही थी. सब इंजीनियर की मांग से तंग आकर फरियादी सरपंच पति ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत कर दी. जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया और 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते सब इंजीनियर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

निर्माण कार्यों का सीसी एवं मूल्यांकन के लिए रिश्वत मांगी
दरअसल, रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत के करौंदी ग्राम पंचायत में पदस्थ महिला सरपंच के पति सुशील कुमार पटेल से रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर अनुराग पांडे ने निर्माण कार्यों का सीसी एवं मूल्यांकन जारी करने के एवज में 1 लाख 42 हजार रूपए रिश्वत की मांग की. फरियादी सरपंच पति ने सब इंजीनियर से मिन्नतें की लेकिन वह नहीं माने. सब इंजीनियर की नाजायज पैसों की डिमांड से तंग आकार फरियादी सरपंच पति ने रीवा लोकायुत संभागीय कार्यालय आकर अफसरों से शिकायत कर दी.

सब इंजीनियर को रिश्वत मांगना पड़ा भारी (ETV Bharat)

सब इंजीनियर 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि, ''सरपंच पति ने लोकायुक्त पुलिस में ग्राम पंचायत के सब इंजीनियर के खिलाफ शिकायत की थी कि वह काम के एवज में रिश्वत मांग रहा है. जिस पर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया. शिकायत सही पाए जाने पर ट्रेपिंग की कार्रवाई की गई. इसके बाद सब इंजीनियर को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया.''

''बुधवार को फरियादी सुशील कुमार पटेल 20 हजार रुपए रिश्वत की पहली किस्त लेकर सब इंजीनियर अनुराग पांडे के रीवा स्थित अमहिया कार्यालय में पहुंचे. जैसे ही रिश्वत के 20 हजार रुपए सब इंजीनियर ने फरियादी से लिए तभी लोकायुक्त पुलिस की टीम ने अचानक दस्तक दे दी और सब इंजीनियर अनुराग पांडे को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.''

रीवा: लोकयुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि, ग्राम पंचायत के सब इंजीनियर द्वारा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच के पति से अलग-अलग निर्माण कार्यों की सीसी एवं मूल्यांकन जारी करने के लिए 1 लाख 42 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की जा रही थी. सब इंजीनियर की मांग से तंग आकर फरियादी सरपंच पति ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत कर दी. जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया और 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते सब इंजीनियर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

निर्माण कार्यों का सीसी एवं मूल्यांकन के लिए रिश्वत मांगी
दरअसल, रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत के करौंदी ग्राम पंचायत में पदस्थ महिला सरपंच के पति सुशील कुमार पटेल से रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर अनुराग पांडे ने निर्माण कार्यों का सीसी एवं मूल्यांकन जारी करने के एवज में 1 लाख 42 हजार रूपए रिश्वत की मांग की. फरियादी सरपंच पति ने सब इंजीनियर से मिन्नतें की लेकिन वह नहीं माने. सब इंजीनियर की नाजायज पैसों की डिमांड से तंग आकार फरियादी सरपंच पति ने रीवा लोकायुत संभागीय कार्यालय आकर अफसरों से शिकायत कर दी.

सब इंजीनियर को रिश्वत मांगना पड़ा भारी (ETV Bharat)

सब इंजीनियर 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि, ''सरपंच पति ने लोकायुक्त पुलिस में ग्राम पंचायत के सब इंजीनियर के खिलाफ शिकायत की थी कि वह काम के एवज में रिश्वत मांग रहा है. जिस पर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया. शिकायत सही पाए जाने पर ट्रेपिंग की कार्रवाई की गई. इसके बाद सब इंजीनियर को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया.''

''बुधवार को फरियादी सुशील कुमार पटेल 20 हजार रुपए रिश्वत की पहली किस्त लेकर सब इंजीनियर अनुराग पांडे के रीवा स्थित अमहिया कार्यालय में पहुंचे. जैसे ही रिश्वत के 20 हजार रुपए सब इंजीनियर ने फरियादी से लिए तभी लोकायुक्त पुलिस की टीम ने अचानक दस्तक दे दी और सब इंजीनियर अनुराग पांडे को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.