छतरपुर।छतरपुर जिला बीजेपी में सिर फुटौव्वल के हालात हैं. खास बात ये है कि इसी जिले में पड़ने खजुराहो के सांसद वीडी शर्मा भी ताल्लुक रखते हैं. मामला शुरू होता करीब 15 दिन पहले. जब छतरपुर-टीकमगढ़ के सांसद व केंद्रीय मंत्री ववीरेंद्र कुमार ने थोक के भाव में अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए. ये सारी नियुक्तियां ऐसी हुई जिनमें एक भी प्रतिनिधि किसी विधायक से नाता नहीं रखता. वीरेंद्र कुमार द्वारा 100 से ज्यादा अपने सांसद प्रतिनिधि बनाये गए हैं. यहीं से विवाद शुरू हो गया.
मानवेंद्र सिंह ने की वीरेंद्र कुमार पर हमले से शुरुआत
सबसे पहले महाराजपुर से विधायक रहे व पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ने बगैर नाम लिए वीरेंद्र कुमार पर सार्वजनिक हमला किया. बता दें कि फिलहाल मानवेंद्र सिंह के बेटे महाराजपुर से विधायक हैं. पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ने केद्रीय मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा "हर विधायक के हर काम में केंद्रीय मंत्री और उनके प्रतिनिधि दखलअंदाजी करते हैं." इसके बाद मानवेंद्र सिंह के सुर में सुर मिलाते हुए छतरपुर विधायक ललिता यादव ने सीधे केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार पर निशाना साध दिया. ललिता यादव ने कहा "वीरेंद्र कुमार ने कांग्रेस के एजेंट रहे लोगों को अपना प्रतिनिधि बनाया है." इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने जवाब देते हुए कहा "कथरी ओढ़ कर घी पीने वाले लोग हैं ये." इसके बाद सांसद के प्रतनिनिध भी आक्रामक हो गए.
ALSO READ : |