छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उत्तरप्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार के दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के आदेश का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि, ''दुकान का सत्य सामने आना चाहिए, नाम लिखने में क्या तकलीफ है. अपने बाप को बाप कहना चाहिए, दूसरे के बाप को बाप नहीं कहना चाहिए, ताकि समाज में किसी भी प्रकार से झूठ प्रस्तुत ना हो और कोई भी व्यक्ति गुमराह ना हो. उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह फैसला बहुत सही है.''
बागेश्वर धाम के पास दुकानों पर भी लगेगी नेमप्लेट
दरअसल बागेश्वर धाम में पांच दिवसीय गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया है. इसी दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने साइन बोर्ड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि दुकानों में दुकानदार का नाम लिखने का फैसला सही है. यह फैसला कावड़ियों की आस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.'' उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम के आसपास जितनी दुकानें हैं, वहां पर भी नेम प्लेट लगाने की सबसे अपील की जाएगी.'' वहीं गुरु पूर्णिमा को लेकर कहा कि ''गुरु पूर्णिमा उत्सव निर्विघ्न मनाया जा रहा है और सबके अंदर जो बालाजी के प्रति उदारता है वो देखते बन रही है. गुरु ही पूर्ण मां हैं.''
Also Read: |