छतरपुर: विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में 10वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल चल रहा है. यहां शुक्रवार को दूसरी शाम मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया शामिल हुई. जबकि फिल्म इंड्रस्टीज से हिंदी सीरियल भाभीजी में तिवारी जी का किरदार निभाने वाले फिल्म अभिनेता रोहिताश गौर को सम्मानित किया गया. यह 7 दिवसीय महोत्सव 11 दिसम्बर तक चलेगा. इस समारोह की दूसरी शाम में शामिल अतिथियों को फिल्म फेस्टीवल के संयोजक राजा बुन्देला और अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
गोरी मैम के डायलॉगों से तिवारी जी ने बांधा समा, लोगों के ठहाकों से गूंजा खजुराहो - 10TH KHAJURAHO FILM FESTIVAL
खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में भाभी जी घर पर हैं के अभिनेता रोहिताश गौर ने सुनाए भाभी जी के डायलॉग.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 7, 2024, 11:31 AM IST
|Updated : Dec 7, 2024, 11:49 AM IST
खजुराहो के शिल्पग्राम परिसर में खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का यह 10 वां आयोजन है. कार्यक्रम में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रोहिताश गौर ने भाभी जी घर पर हैं के डायलॉग सुनाए, जिससे पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा. वहीं समारोह में अन्य कई फिल्मी कलाकार मौजूद रहे. समारोह में उमाशंकर देशला के ग्रुप द्वारा मथुरा का प्रसिद्ध चरकुला लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गई. यह नृत्य राधारानी के जन्म पर उनकी नानी ने किया था, जिसमें रथ के पहिए पर 108 दीपक सिर पर रखकर नृत्य करते हुए खुशियां मनाई जाती हैं. इसके अलावा मथुरा वृंदावन का प्रसिद्ध मयूर नृत्य की प्रस्तुति हुई, जिसमें मुंबई के कलाकारों द्वारा बैंड के साथ ही स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी.
- खजुराहो में लगा टीवी सितारों का जमावड़ा, 'भाभी जी घर पर हैं' फेम रोहिताश्व बोले-खजुराहो आना सौभाग्य
- खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल का आगाज, 'महाभारत' के भीष्म सहित पहुंची नामी हस्तियां
'फिल्म फेस्टिवल में लोक नृत्यों को मिला मंच'
मुख्य अतिथि निर्मला भूरिया ने कहा, " खजुराहो में फिल्म फेस्टिवल का ये आयोजन मील का पत्थर साबित होगा. यहां पर विभिन्न भाषाओं और संस्कृति पर आधारित लोक नृत्यों के लिए मंच दिया गया है.प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाओं को चला रही है. यहां की महिलाएं अब सक्षम और सबल हो गई है."