छपरा: बिहार के छपरा शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर नए मेयर द्वारा लगातार बैठक और घोषणाएं की जा रही है. इसी क्रम में उन्होंने अपना एक निजी मोबाइल नंबर जारी किया है. उन्होंने जनता से परेशानियों, शिकायतों और विकास कार्यों को लेकर सुझाव मांगा है, ताकि उसका समय पर समाधान हो सके.
इंफ्रास्ट्रक्चर और साफ सफाई पर फोकस: इस दौरान उन्होंने कहा कि छपरा नगर निगम का इस बार विशेष फोकस नए तरीके से इंफ्रास्ट्रक्चर और साफ सफाई पर होगा. इस बार लगभग 300 करोड़ से ज्यादा का बजट प्रस्तावित होने का अनुमान है. नवनिर्वाचित मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा बजट के लिए जनता से सुझाव मांगा गया है. उन्होंने अपना निजी मोबाइल नंबर 9473220549 जारी किया है, जिसपर सभी सुझाव दे सकते है.
"शहर के विकास के लिए नगर निगम को जनता के साथ मिलकर कार्य करना होगा. इसलिए आगामी बजट में किन-किन विषयों को रखना चाहिए इस संदर्भ में जनता से ही सुझाव मांगा गया है. छपरावासी व्हाट्सएप के माध्यम से भी सुझाव भेज सकते है. इस बार छपरा का बजट विकास का बजट होगा." - लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर, छपरा