बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने जारी किया निजी फोन नंबर, नगर निगम बजट के लिए जनता से मांगा सुझाव - Chhapra Mayor Lakshmi Narayan Gupta

Chhapra Mayor Lakshmi Narayan Gupta: छपरा के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने शहर के विकास के लिए जनता से सुझाव मांगा है. इसके साथ ही उन्होंने अपना निजी मोबाइल नंबर जारी किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार का बजट 300 करोड़ से ज्यादा का प्रस्तावित होने वाला है.

Chhapra Mayor Lakshmi Narayan Gupta
छपरा मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने जारी किया निजी फोन नंबर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 16, 2024, 2:46 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर नए मेयर द्वारा लगातार बैठक और घोषणाएं की जा रही है. इसी क्रम में उन्होंने अपना एक निजी मोबाइल नंबर जारी किया है. उन्होंने जनता से परेशानियों, शिकायतों और विकास कार्यों को लेकर सुझाव मांगा है, ताकि उसका समय पर समाधान हो सके.

इंफ्रास्ट्रक्चर और साफ सफाई पर फोकस: इस दौरान उन्होंने कहा कि छपरा नगर निगम का इस बार विशेष फोकस नए तरीके से इंफ्रास्ट्रक्चर और साफ सफाई पर होगा. इस बार लगभग 300 करोड़ से ज्यादा का बजट प्रस्तावित होने का अनुमान है. नवनिर्वाचित मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा बजट के लिए जनता से सुझाव मांगा गया है. उन्होंने अपना निजी मोबाइल नंबर 9473220549 जारी किया है, जिसपर सभी सुझाव दे सकते है.

"शहर के विकास के लिए नगर निगम को जनता के साथ मिलकर कार्य करना होगा. इसलिए आगामी बजट में किन-किन विषयों को रखना चाहिए इस संदर्भ में जनता से ही सुझाव मांगा गया है. छपरावासी व्हाट्सएप के माध्यम से भी सुझाव भेज सकते है. इस बार छपरा का बजट विकास का बजट होगा." - लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर, छपरा

समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जाएगी:वहीं, निर्वाचित मेयर ने कहा कि निर्माण कर को लेकर जो भी टेंडर पूर्व में पास हुए थे, उन सब पर रोक लगाते हुए समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जाएगी. उसके बाद ही निर्माण कार्य को आगे कराया जाएगा.

पूर्व मेयर ने जारी किया था कई टेंडर: गौरतलब है कि पूर्व मेयर राखी गुप्ता द्वारा कई टेंडर को जारी किया गया था, जिसको लेकर वर्तमान में लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने समीक्षा के लिए रोक लगा दी है, उन्होंने कहा कि छपरा में मकान का होल्डिंग टैक्स भी ठीक नहीं है और इसको ठीक करने के लिए भी लोगों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके. विस्थापन दुकानदारों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मैं खुद भी एक व्यापारी हूं. इसलिए इसके लिए मैं प्रयासरत हूं कि जल्द से जल्द विस्थापित दुकानदारों को कहीं पुन स्थापित कर सके.

इसे भी पढ़े-'छपरा को आदर्श नगर निगम बनाऊंगा', शपथ लेने के बाद बोले नए मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details