जयपुर: अधिशासी अधिकारी (ईओ) और राजस्व अधिकारी (आरओ) भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और ब्लूटूथ से नकल मामले में अब एसओजी ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो सरकारी कर्मचारी भी हैं. तीनों आरोपियों को चार दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में एसओजी अब तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें पेपर लीक गिरोह से जुड़े बदमाश और अभ्यर्थी शामिल हैं. इस गिरोह का सरगना तुलछाराम और पोरव कालेर है. जिन्हें पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पेपर लीक के अन्य मामलों में भी इनकी भूमिका सामने आई है.
दो आरोपी कोर्ट में बाबू: एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा-2022 के पेपर लीक और ब्लूटूथ से नकल मामले में नागौर जिले के खजवाना निवासी दीपक प्रजापत, निम्बड़ी चांदावता (नागौर) निवासी रामप्रकाश जाट और मलकीसर (बीकानेर) निवासी विकेश कुमार मान को गिरफ्तार किया गया है. रामप्रकाश उदयपुर पॉक्सो कोर्ट में एलडीसी ग्रेड-2 है. जबकि विकेश कुमार जालोर डीजे कोर्ट में लिपिक ग्रेड-2 के पद पर कार्यरत है.