राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पोस्ट ऑफिस कर्मचारी बनकर बुजुर्ग महिला से की 39 हजार रुपए की ठगी - CHEATING IN BHARATPUR

भरतपुर में पोस्ट ऑफिस कर्मचारी बनकर बुजुर्ग महिला से 39 हजार रुपए ठग लिए.

CHEATING AN ELDERLY WOMAN,  FAKE POST OFFICE EMPLOYEE
बुजुर्ग महिला से की 39 हजार रुपए की ठगी. (ETV Bharat bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2025, 7:46 PM IST

भरतपुरःजिले के बयाना कस्बे में ठगी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां फर्जी पोस्ट ऑफिस कर्मचारी बनकर एक बुजुर्ग महिला से 39 हजार रुपए ठग लिए गए. ठगी का शिकार हुई महिला ने यह राशि बयाना के हेड पोस्ट ऑफिस से निकाली थी. कुछ ही घंटों बाद एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर पहुंचा और खुद को पोस्ट ऑफिस कर्मचारी बताते हुए महिला से धोखे से रुपए ले भागा.

कस्बे के लाल दरवाजा निवासी सुफेदी देवी पत्नी राम प्रसाद जाटव ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे वह अपने बेटे दीनदयाल के साथ बयाना के हेड पोस्ट ऑफिस पहुंची थी. वहां उन्होंने अपने बचत खाते से 39 हजार रुपए निकाले और उसे अपने पर्स में रखकर कपड़ों में छिपा लिया. इसके बाद वह पंचायत समिति रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में अपनी बहू की सोनोग्राफी कराने चली गईं. करीब दो घंटे बाद घर लौटने पर यह ठगी हुई.

पढ़ेंःसाइबर ठगी पर रोक के लिए ग्रामीणों का अनूठा कदम, वारदातों में काम आने वाले 47 मोबाइलों की जलाई होली

ऐसे हुई ठगीःउन्होंने बताया कि करीब 10 मिनट बाद एक अधेड़ व्यक्ति उनके घर पहुंचा और खुद को पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी बताया. उसने महिला को यह कहकर गुमराह किया कि उनसे गलती से 4 हजार रुपए अधिक भुगतान हो गया है. उसने महिला से रुपए गिनने के लिए मांगे और आधार कार्ड लाने की बात कहकर महिला को घर के अंदर भेज दिया. महिला जैसे ही आधार कार्ड लेने अंदर गई, वह व्यक्ति बाइक पर सवार होकर फरार हो गया.

महिला ने पुलिस को दी जानकारीः घटना के बाद सुफेदी देवी ने कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने पोस्ट ऑफिस जाकर वहां के कर्मचारियों से पूछताछ की. शुरुआती जांच में यह पता चला कि ठग संभवतः पोस्ट ऑफिस से ही महिला का पीछा कर रहा था. थाना प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि बुजुर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. संभवतः ठग महिला के पोस्ट ऑफिस से पैसे निकालने के दौरान ही सक्रिय हो गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details