चरखी दादरी:सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते गांव रानीला के खेतों में भागेश्वरी माइनर टूट गई. बार-बार टूटी माइनर को ठीक नहीं करने पर इस बार माइनर का पानी भरने से दर्जनों एकड़ सरसों व गेहूं की फसल जलमग्न हो गई. जिसके चलते किसानों की फसलें पकने से पहले खराब होने की उम्मीद है. किसानों ने सिंचाई विभाग पर अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं करने का आरोप लगाया. वहीं, सिंचाई विभाग द्वारा माइनर को पीछे से बंद करके पाटने का काम जल्द शुरू करने की बाद कही है.
कई एकड़ फसल जलमग्न: बता दें कि शनिवार अल सुबह भागेश्वरी माइनर में पीछे से पानी छोड़ा गया तो गांव रानीला के समीप माइनर टूट गई. माइनर टूटने की सूचना पर किसान मौके पर पहुंचे और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे किसान मंजीत सिंह, प्रकाश और संदीप इत्यादि ने बताया कि पहले भी माइनर टूटने बारे सिंचाई विभाग को अवगत कराया गया था.
Charkhi Dadri Irrigation Department Negligence (Etv Bharat) पकी हुई फसल बर्बाद: बावजूद इसके विभाग द्वारा को संज्ञान नहीं लिया तो इस बार फिर से माइनर टूट गई है. किसानों ने बताया कि पिछली बार माइनर टूटने से सरसों व गेहूं की फसल की दोबारा से बिजाई करनी पड़ी. अब फसल पक रही है. पानी भरने से फसल खराब हो गई. ऐसे में किसानों को भारी नुकसान हो गया है. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. वहीं, सिंचाई विभाग के जेई विकास दहिया ने बताया कि पहले टूटी माइनर को पाट दिया गया था. अब फिर से पानी आने पर माइनर टूटने की सूचना मिली है. माइनर में पीछे से पानी को बंद करवा दिया गया है. जल्द ही पाटने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:तापमान में वृद्धि से किसानों के चेहरे मुरझाए, गेहूं की फसल में बीमारियों का बढ़ा खतरा
ये भी पढ़ें:हरियाणा में कृषि विभाग के अधिकारी और पत्नी के पास आय से अधिक संपत्ति, सरकार ने कार्रवाई के दिए आदेश