बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा के लोगों को मिली वंदे भारत की सौगात, लखनऊ तक चलाई जाएगी पूजा स्पेशल ट्रेन, जल्दी करें बुकिंग

बिहार में कई पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसी कड़ी में छपरा के लोगों को भी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है.

Chhath Puja Special Train
वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2024, 8:57 AM IST

छपरा:बिहार के छपरा को आखिरकार वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल ही गई. दिवाली और छठ की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 02270 डाउन वंदे भारत ट्रेन चलाई गई है. इस ट्रेन सेवा का परिचालन 13 फेरों के लिए शुरू किया गया है. लखनऊ से यह ट्रेन दोपहर 2:15 पर चलेगी जो रात्रि में 21:30 पर छपरा पहुंचेगी. वहीं 02269 अप वंदे भारत छपरा से रात 11:00 बजे चलकर सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

यहां होगा वंदे भारत का स्टॉप:लोको पायलट डीएन राय ने बताया कि रास्ते में यह ट्रेन सुरेमनपुर, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी और सुल्तानपुर में भी रुकेगी. इस वंदे भारत में वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी के आठ कोच लगाए गए हैं. यह मेकिंग इंडिया की तहत स्वदेशी तकनीक पर बनाई गई केसरिया कलर की ट्रेन है.

पूजा स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस (ETV Bharat)

"आज इस ट्रेन के छपरा पहुंचने पर लोगों ने इसका तहे दिल से स्वागत किया है. आम यात्रियों से लेकर रेलवे कर्मचारियों में भी काफी उत्साह है. इस ट्रेन से यात्रियों को सफर करने में मदद मिलेगी."-डीएन राय, लोको पायलट

1337 फेरों के लिए चलाई जा रही है ट्रेन: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के वरिष्ठ सहायक लोको पायलट छोटू कुमार ने बताया कि धनतेरस दिवाली गोवर्धन पूजा एवं छठ के अवसर पर रेल यात्रियों के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने पहल की है. जिसके तहत विभिन्न स्टेशनों से कुल 144 पूजा विशेष ट्रेन 1337 फेरों के लिए चलाई जा रही है. जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से 84 पूजा विशेष ट्रेन 848 फिरो में और 60 पूजा विशेष ट्रेन 489 फेरों में पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से होकर देश के प्रमुख नगरों के लिए चलाई जा रही है.

वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात (ETV Bharat)

"पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने से बिहार जा रहे यात्रियों को त्योहार पर घर जाने के लिए काफी आसानी होगी. पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से 140 प्रतिशत अधिक ट्रेन यात्रियों की मांग पर इस पूजा के सीजन में चलाई जा रही है."-छोटू कुमार, वरिष्ठ सहायक लोको पायलट

छपरा स्टेशन पर वंदे भारत का स्वागत: वहीं छपरा जंक्शन पर जब यह ट्रेन पहुंची तो लोगों ने इस ट्रेन का काफी स्वागत किया. ट्रेन से आए यात्री ने बताया कि यह ट्रेन 13 फेरों के लिए नहीं बल्कि इसे परमानेंट चलाया जाए. वर्तमान में इस ट्रेन के चेयर कार का किराया 1731 रुपये है, वहीं इकनॉमिक चेयर कार का किराया 3125 रुपये है. यह ट्रेन 7:30 घंटे में छपरा से लखनऊ का सफर तय करेगी.

छपरा स्टेशन पर यात्रियों में उत्साह (ETV Bharat)

"यह काफी सुविधाजनक ट्रेन है और राजधानी से भी ज्यादा सुख सुविधा इस ट्रेन में उपलब्ध है. इसे 13 फेरों के लिए नहीं बल्कि इसे परमानेंट चलाया जाए."-यात्री

ये भी पढ़ें:

खुशखबरी! दिवाली-छठ पर पटना से दिल्ली के लिए चलेगी वंदे भारत, जानें शेड्यूल और टाइमिंग

अयोध्या से मां सीता की जन्मस्थली तक वंदे भारत चलाने की मांग, पीएम मोदी को सीएम नीतीश ने लिखा खत - Demand for train to Sitamarhi

7 घंटे 15 मिनट में टाटा से पटना, आज से रोज दौड़ेगी पटना टाटा वंदे भारत, रूट से लेकर किराया तक जानें - Patna Tata Vande Bharat

ABOUT THE AUTHOR

...view details