बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोगों के लिए सिर दर्द बना तत्काल टिकट, देखिए किस तरह सुबह 3 बजे से लाइन में लग रहे हैं - Tatkal ticket service

भारतीय रेलवे की तत्काल टिकट सेवा, यात्रियों को अचानक यात्रा की योजना बनाने में मदद करती है. सुबह 10:00 बजे सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण कार्यालयों में शुरू होती है. लेकिन तत्काल टिकट लेने की होड़ में यात्रियों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है. जैसे ही घड़ी 10 बजने को होती है, आरक्षण काउंटरों के बाहर लगी लंबी कतारों में लोग रातभर जागकर अपना नंबर लगाने को मजबूर होते हैं. छपरा में लोग सुबह तीन बजे से लाइन में खड़े हो जा रहे हैं.

तत्काल टिकट
तत्काल टिकट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 1, 2024, 5:18 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 7:16 PM IST

छपरा में तत्काल टिकट के लिए लगती है लंबी लाइन. (ETV Bharat)

छपराः रेलवे की तत्काल टिकट सेवा भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई एक विशेष सेवा है जो यात्रियों को अल्प अवधि में यात्रा की योजना बनाने और तत्काल टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करती है. इस सेवा का उद्देश्य उन यात्रियों की जरूरतों को पूरा करना है जो अचानक यात्रा की आवश्यकता के कारण सामान्य रिजर्वेशन टिकट नहीं बुक कर सकते. टिकट की सीमित संख्या और उच्च मांग के कारण टिकट बुकिंग चुनौतीपूर्ण हो गयी है.

पर्ची सिस्टम करता है कामः छपरा में दो जगह पर आरक्षण टिकट लेने की सुविधा है. छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी स्टेशन पर टिकट मिलता है. दोनों जगह पर पर्ची सिस्टम है. लोग रात में पर्ची चिपका देते हैं और पहले सुबह से ही लाइन में लग जाते हैं. चंचौरा छपरा के रहने वाले रविंद्र कुमार को शुक्रवार को बेंगलुरु जाना है. जिनको गुरुवार को टिकट लेना है. वह बुधवार की रात से ही पर्ची चिपका कर छपरा कचहरी स्टेशन परिसर में पूरी रात गुजारी, ताकि तत्काल टिकट मिल सके.

छपरा रेलवे स्टेशन. (ETV Bharat)

टिकट पाने के लिए खुशनसीब होना पड़ताः छपरा के रहने वाले हुसैन खान ने बताया कि उन्हें बेगलुरु जाना है. वह बुधवार की रात 8:00 बजे से ही लाइन में लगे हुए हैं. आज सुबह साढ़े सात बजे टोकन मिला है. अब देखिए टिकट मिलता है की नहीं. वहीं छपरा के नैनी गांव के रहने वाले वकील सुरेश सिंह अपने आप को खुशकिस्मत मानते हैं. उन्होंने बताया कि वह सुबह से ही लाइन में लगे थे. उसे टिकट मिल गया. अब वह आसानी से अपनी यात्रा कर सकेंगे.

क्या है तत्काल सेवाः भारतीय रेलवे द्वारा 1997 में तत्काल सेवा शुरू की गई. इसका उद्देश्य उन यात्रियों को मदद प्रदान करना था जिन्हें अचानक यात्रा की आवश्यकता होती है और वे सामान्य आरक्षण के माध्यम से टिकट नहीं बुक कर सकते. इस सेवा ने यात्रियों को यात्रा की तारीख से एक दिन पहले भी टिकट बुक करने का विकल्प दिया, जिससे उनकी यात्रा की योजना बनाना आसान हो सके.

ETV GFX (ETV Bharat)

बुकिंग समय: तत्काल टिकट बुकिंग यात्रा की तारीख से एक दिन पहले सुबह 10 बजे (एसी क्लास) और 11 बजे (नॉन-एसी क्लास) शुरू होती है. तत्काल टिकट पर अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है, जो टिकट की मूल कीमत पर निर्भर करता है. तत्काल सेवा के तहत टिकटों की एक सीमित संख्या ही उपलब्ध होती है. यह कोटा जल्दी भर जाता है, इसलिए तत्काल बुकिंग के लिए जल्दी करना आवश्यक है.

क्या इस टिकट को रद्द किया जा सकता हैः तत्काल टिकट का रद्दीकरण केवल यात्रा से 24 घंटे पहले तक ही संभव है. रद्दीकरण पर कुछ शुल्क कटौती की जाती है और शेष राशि वापस की जाती है. यदि ट्रेन रद्द हो जाती है, तो पूरा रिफंड मिलता है. तत्काल टिकट बुकिंग के समय और यात्रा के दौरान पहचान पत्र अनिवार्य होता है. आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि का उपयोग किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ेंःस्लीपर का टिकट लेकर AC में करें यात्रा, जान लें रेलवे का ये जुगाड़ - IRCTC Train Ticket Booking

इसे भी पढ़ेंःभारतीय रेलवे ने बनाया 'ब्रह्मास्त्र': जानिए क्या है और कैसे करेगा अधिक माल की ढुलाई, देखें-VIDEO - Indian Railway

Last Updated : Aug 1, 2024, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details