छपरा: बिहार के छपरा में शुक्रवार 6 दिसंबर को छपरा नगर निगम की बैठक हुई. बैठक काफी हंगामेदार रही. पार्षदों के बीच कुर्सियां चलने और मारपीट होने की सूचना है. मेयर पर मनमानी करने के आरोप लगे. बैठक में छपरा सदर के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, उप नगर आयुक्त अजीत कुमार, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार, मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता उपस्थित थे.
क्यों हुआ हंगामाः एक सवाल के जवाब में मेयर ने कहा कि अब सफाई एजेंसियों और अन्य एजेंसियों का पेमेंट वह खुद करेंगे. इस पर वार्ड पार्षदों ने जमकर विरोध किया. उन्होंने कहा कि सफाई एजेंसियां और अन्य एजेंसियां हमारी बात नहीं सुनेगी, इसी बात पर हंगामा होने लगा. जमकर कुर्सियां चलीं. कई कुर्सियां टूट गयी. मारपीट होने के भी बात कही जा रही है.
छपरा नगर निगम की बैठक. (ETV Bharat) कैसे गरमाया माहौलः बोर्ड की बैठक शुरू होते ही पार्षद रमाकांत सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने उन मुद्दों को उठाए जो पिछली बैठक में मुख्य मुद्दा बना था. इसके बाद सवाल जवाब का दौर शुरू हुआ. पिछले बैठक में एजेंसियों की मनमानी पर जो सवाल उठाए गए थे उनपर मेयर से जवाब मांगा गया. मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने इन सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. पिछली बैठक में एक करोड़ रुपए सभी वार्डों के विकास के लिए देने की बात हुई थी, उस पर भी मेयर ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
छपरा नगर निगम की बैठक. (ETV Bharat) क्या कहते हैं पार्षद: वार्ड नंबर 22 के पार्षद रमाकांत सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने कहा कि मेयर मनमानी कर रहे हैं. जब उनका विरोध किया गया तो आक्रमक हो गये. उसके बाद स्थिति काफी खराब हो गई. मेयर के समर्थकों पर हंगामा करने के आरोप लगाये. वहीं इस मुद्दे पर मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
इसे भी पढ़ेंःछपरा के मेयर बोले- 'विकास के लिए प्रयासरत हूं, दुकानदारों की समस्याओं का परमानेंट समाधान होगा'