छपराःबेखौफ अपराधियों ने फिर एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक मठ के पुजारी की हत्या कर दी. बताया जाता है कि अपराधियों ने मांझी थाने के मझनपुरा गांव में स्थित मठ से भगवान श्रीकृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति लूटने की कोशिश की तो मठ के पुजारी ने इसका विरोध किया. जिसके बाद अपराधियों ने गला दबाकर पुजारी शंकरदास की हत्या कर दी. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया और हंगामा किया.
मंगलवार की सुबह घटना का पता चलाःबताया जाता है कि सोमवार रात को ही अपराधियों ने पुजारी की हत्या कर दी थी. घटना की जानकारी मंगलवार को सुबह हुई जब काफी देर तक मठ में कोई भी हलचल नहीं हुई. वहीं वहां पूजा करने गए कुछ लोगों को इस घटना के बारे में पता चला. इसके बाद पुजारी की हत्या की खबर पूरे इलाके में फैल गयी. देखते ही देखते वहां काफी भीड़ जमा हो गयी.
घटना से नाराज लोगों ने किया हंगामाः पुजारी की हत्या की खबर मिलते ही स्थानीय लोग उग्र हो गये और सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. रोड जाम होने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी और आवाजाही ठप हो गयी.स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने एसपी को सूचना दी.उसके बाद एफएसएल टीम, श्वान दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू की.