मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : भरतपुर ब्लॉक में जमथान में एकलव्य आवासीय विद्यालय बनना स्वीकृत हुआ है.लेकिन ये विद्यालय जनकपुर में संचालित हो रहा है.वहीं जमथान गांव का हाईस्कूल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है.इस स्कूल के साथ ही एकलव्य आवासीय स्कूल का निर्माण होना है. स्कूल भवन निर्माण के लिए ग्राम पंचायत जमथान में शासकीय भूमि भी है.जिसमें स्कूल बनाकर संचालित करने की मांग ग्रामीणों ने की है. जनप्रतिनिधि और ग्रामीण एकलव्य आवासीय विद्यालय को ग्राम जमथान में स्थापित करने की मांग कर रहे हैं.लेकिन अब तक मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया.इसलिए ग्रामीणों ने चांटी बैरियर पर एक दिवसीय चक्काजाम और प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के मुताबिक यदि उनकी मांगे नहीं पूरी हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
जमथान के स्कूल का जनकपुर में संचालन : जमथान गांव के निवासी ओमप्रकाश अहिरवार के मुताबिक एकलव्य आवासीय विद्यालय को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. केंद्र के माध्यम से संचालित होने वाला एकलव्य विद्यालय जमथान की जगह जनकपुर में संचालित हो रहा है.जिसके बारे में ये कहा गया कि जमथान में विद्यालय बनाने के लिए जमीन नहीं है. लेकिन गांव में 75 एकड़ शासकीय भूमि है. इसके साथ-साथ जमथान में आवासीय विद्यालय संचालित करने के लिए बहुत बड़ा भवन भी है.