कामां में दो पक्षों के बीच बवाल. डीग. कामां मेवात क्षेत्र के नगला कुलवाना गांव में दो पक्षों की बीच जमकर पथराव और फायरिंग हुई. गांव में हुई फायरिंग और पत्थराव के चलते लोग अपने घरों में छुप गए. करीब एक घंटे तक गांव में दोनों पक्षों के बीच पथराव चलता रहा. दोनों ही तरफ से अवैध हथियारों से फायरिंग भी की गई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन स्थिति पर काबू नहीं पाया जा सका, इसके बाद एएसपी सतीश यादव मौके पर पहुंचे और पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता बुलाया गया. पुलिस को देखकर फायरिंग और पथराव करने वाले लोगों ने सरसों की फसल की आड़ में भागने का प्रयास भी किया. पुलिस ने खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों पक्षों के 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.
कामां एएसपी सतीश यादव ने बताया कि फायरिंग और पथराव के चलते दो लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों के 14 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि कामां क्षेत्र के नगला कलवाना में दो पक्ष के लोगों के बीच शादी समारोह के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने को लेकर झगड़ा हुआ था. इस मामले में दोनों पक्ष के लोगों ने कामां थाने पर मामला दर्ज करवाया था.
इसे भी पढ़ें-आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग और पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल, 8 आरोपी किया गिरफ्तार
दोनों पक्षों ने की फायरिंग : एएसपी ने बताया कि गुरुवार को एक पक्ष के मुकीम और वाजिद अपने खेतों से लौटकर आ रहे थे. दोनों के साथ रास्ते में रोककर दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि छतों पर चढ़कर दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर पथराव करने लगे. उन्होंने बताया कि दोनों ही पक्षों की तरफ से अवैध हथियारों से फायरिंग भी की गई है.
एएसपी ने बताया कि दोनों पक्षों में झगड़े के दौरान एक अन्य महिला को छर्रा लगा है. पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि किसने गोली चलाई और झगड़े के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. वह अपने घर पर बच्चों को खिला रही थी, इसी दौरान अचानक से उसके हाथ में गोली लग गई. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर किया गया है. पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य उपद्रवियों की तलाश और हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है.