कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में जहां सरकारें शिक्षा और विकास के बड़े-बड़े दावे करती हैं. वहीं, जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग नजर आती है. ऐसा ही एक मामला कुल्लू जिले की खराहल घाटी से सामने आया है. यहां 5 साल बाद भी एक स्कूल के भवन निर्माण का काम पूरा नहीं हुआ है. ये स्कूल राजकीय उच्च विद्यालय चंसारी का भवन है. जिसमें 3 पंचायतों के 110 बच्चे पढ़ते हैं और अब इन बच्चों की मुश्किलें बढ़ने वाली है.
निजी भवन में चल रही क्लासेज
दरअसल बीते साल आई आपदा में चंसारी स्कूल के पुराने भवन को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा था. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा निजी भवन में बच्चों को शिक्षा दी जा रही है, लेकिन अब निजी भवन के साथ किया गया कांट्रैक्ट भी खत्म हो गया है. ऐसे में अगर अब जल्द ही स्कूल का नया भवन बन कर तैयार नहीं हुआ तो छात्रों की क्लास के लिए कोई भवन नहीं है. जिससे छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा.
1. 18 करोड़ की लागत से तैयार होना है भवन
इस मुद्दे को लेकर चंसारी स्कूल प्रबंधन समिति और ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल में डीसी कुल्लू से भी मुलाकात कर अपनी मांगे उनके सामने रखी थीं. उन्होंने मांग की थी जल्द से जल्द स्कूल भवन का निर्माण करवाया जाए. एसएमसी के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया, "इस भवन निर्माण का टेंडर 1 करोड़ 18 लाख में हुआ है, लेकिन अभी तक इसका निर्माण काम पूरा नहीं हो पाया है. इससे पहले निजी भवन में भी कक्षाएं चलाई गई, मगर अब निजी भवन के साथ भी स्कूल प्रबंधन समिति का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. अगर इस अब भी शिक्षा विभाग ने जल्द इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की तो आने वाले दिनों में छात्रों की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा."