नई दिल्ली: दिल्ली के तापमान में रविवार को मामूली इजाफा देखने को मिला. मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह 7:30 बजे दिल्ली का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान है. दिल्ली में आज आसमान साफ रहेगा. वहीं हवा में नमी का स्तर 89 प्रतिशत और हवा की रफ्तार सात किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान है.
उधर फरीदाबाद में सुबह तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 8 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 10 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 8 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं सोमवार को दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके बाद 27 फरवरी से 1 मार्च तक अधिकतम तापमान 27 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
शनिवार के मुकाबले रविवार को प्रदूषण में थोड़ी बढ़त देखी गई. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 201 दर्ज किया गया. उधर फरीदाबाद में 189, गुरुग्राम 191, गाजियाबाद में 141, ग्रेटर नोएडा में 272 और नोएडा में एक्यूआई 163 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 261, एनएसआईटी द्वारका में 275, आईटीओ में 226, सिरी फोर्ट में 203, आरके पुरम में 250, पंजाबी बाग में 238, नेहरू नगर में 244, द्वारका सेक्टर 8 में 240, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 209, जहांगीरपुरी में 206, विवेक विहार में 253 और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में एक्यूआई 208 दर्ज किया गया.