फतेहाबाद:हरियाणा में चांदपुरा गांव फतेहाबाद में पत्नी और जीजा की हत्या मामले में जाखल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. फतेहाबाद में डबल मर्डर के आरोपी और उसके दोनों साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने में मृतक मूर्ति के पति जसविंदर सिंह का प्रमुख तौर पर हाथ रहा. उसने अपने दोस्त परविंदर सिंह और बिकर सिंह के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया.
डबल मर्डर की प्री प्लानिंग: थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया है कि हत्याकांड को उन्होंने ही अंजाम दिया है. 19 जून की रात को जसविंदर सिंह ने हत्याकांड की एक योजना बनाई. जिसके बाद उसने अपने दोस्त परविंदर सिंह और बिकर सिंह को गांव चांदपुरा में सरकारी स्कूल के पास एक जगह पर छुपा दिया था. थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होंने योजना बनाई थी कि वह मूर्ति और जगसीर के चांदपुरा स्थित घर के नजदीक उनको मौत के घाट उतार देंगे. आरोपियों ने योजनानुसार करीब 100 मीटर पहले ही उन पर हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने दोनों पर तलवार से हमला कर हत्या कर दी.