ETV Bharat / state

रणवीर गंगवा का केजरीवाल पर निशाना, बोले- 'पहले कांग्रेस के खिलाफ अभियान चलाया, आज हाथ मिलाया, राजधानी में बीजेपी की होगी जीत' - DELHI ELECTION 2025

हरियाणा कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा ने दिल्ली चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

Delhi election 2025
Delhi election 2025 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 12, 2025, 5:51 PM IST

Updated : Jan 12, 2025, 6:00 PM IST

भिवानी: हरियाणा कांग्रेस गुटबाजी का मुद्दा हमेशा ही सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना रहता है. ऐसे में कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा ने कांग्रेस गुटबाजी को लेकर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस कोई पार्टी नहीं है, वे तो अलग-अलग गुट हैं. गंगवा ने कहा कि कांग्रेस में सैलजा गुट अलग है, रणदीप और हुड्डा गुट अलग है. इसके अलावा, गंगवा ने किसान आंदोलन कर को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

'दिल्ली चुनाव में होगी बीजेपी की जीत': वहीं, दिल्ली में होने वाले चुनाव को लेकर गंगवा ने कहा कि देश के अंदर जो माहौल है, वो बीजेपी के पक्ष में है. जैसे हरियाणा के अंदर भी लगातार तीसरी बार बीजेपी की जीत हुई है. उसके बाद महाराष्ट्र में भी तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी. आज देश और प्रदेश के लोग पीएम मोदी पर विश्वास रखते हैं. जहां तक दिल्ली की बात है तो आम आदमी पार्टी की सरकार कांग्रेस के समय में जो करप्शन था, घोटाले थे. उसके खिलाफ अन्ना आंदोलन के नाम पर आम आदमी पार्टी बनाने का काम किया था.

'केजरीवाल से खफा दिल्ली की जनता': आज केजरीवाल पर खुद बड़े-बड़े आरोप हैं. करप्शन के आरोप उनके बहुत से मंत्रियों पर भी है. इनके मंत्री बेल पर जेल से बाहर हैं. केजरीवाल खुद कहते थे कि किसी पर अगर करप्शन के आरोप हो तो उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए, लेकिन आज खुद इतने आरोप लगने के बाद भी वे खुद सत्ता से चिपके हुए हैं. जिस कांग्रेस के खिलाफ उन्होंने आंदोलन चलाया लोकसभा के अंदर उसी कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया है. इसलिए दिल्ली की जनता केजरीवाल से खफा है.

Delhi election 2025 (Etv Bharat)

'जागरुक मतदाता बीजेपी को देगा वोट': आज दिल्ली की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है. केजरीवाल के हाथ में दिल्ली की सत्ता होने के बावजूद राजधानी की हालत खराब है. दिल्ली के लोग जागरूक मतदाता है. इसलिए दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए लोग बीजेपी को ही वोट देंगे. क्योंकि बीजेपी ने हर वर्ग के लिए काम किए हैं खासकर किसानों के लिए काम किए हैं.

किसान आंदोलन पर बोले गंगवा: रणवीर गंगवा ने कहा कि बीजेपी ने किसानों की सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी हैं. यही नहीं पैसा भी 72 घंटे के भीतर किसानों के खाते में दिया है. किसान की फसल खराब होने पर सरकार मुआवजा भी पूरा दे रही है. किसानों की समस्याओं को भी सुना जा रहा है. पंजाब के किसानों के कई मामले हैं, तो पंजाब सरकार किसानों की समस्याओं को सुने और निपटाएं.

ये भी पढ़ें: फोगाट खाप की केंद्र सरकार को चेतावनी, बोले- 'डल्लेवाल शहीद हुए तो उग्र होगा आंदोलन'

ये भी पढ़ें: हरियाणा बजट सत्र की तारीखों का जल्द होगा ऐलान, जानें क्या बोले स्पीकर हरविंद्र कल्याण

भिवानी: हरियाणा कांग्रेस गुटबाजी का मुद्दा हमेशा ही सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना रहता है. ऐसे में कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा ने कांग्रेस गुटबाजी को लेकर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस कोई पार्टी नहीं है, वे तो अलग-अलग गुट हैं. गंगवा ने कहा कि कांग्रेस में सैलजा गुट अलग है, रणदीप और हुड्डा गुट अलग है. इसके अलावा, गंगवा ने किसान आंदोलन कर को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

'दिल्ली चुनाव में होगी बीजेपी की जीत': वहीं, दिल्ली में होने वाले चुनाव को लेकर गंगवा ने कहा कि देश के अंदर जो माहौल है, वो बीजेपी के पक्ष में है. जैसे हरियाणा के अंदर भी लगातार तीसरी बार बीजेपी की जीत हुई है. उसके बाद महाराष्ट्र में भी तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी. आज देश और प्रदेश के लोग पीएम मोदी पर विश्वास रखते हैं. जहां तक दिल्ली की बात है तो आम आदमी पार्टी की सरकार कांग्रेस के समय में जो करप्शन था, घोटाले थे. उसके खिलाफ अन्ना आंदोलन के नाम पर आम आदमी पार्टी बनाने का काम किया था.

'केजरीवाल से खफा दिल्ली की जनता': आज केजरीवाल पर खुद बड़े-बड़े आरोप हैं. करप्शन के आरोप उनके बहुत से मंत्रियों पर भी है. इनके मंत्री बेल पर जेल से बाहर हैं. केजरीवाल खुद कहते थे कि किसी पर अगर करप्शन के आरोप हो तो उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए, लेकिन आज खुद इतने आरोप लगने के बाद भी वे खुद सत्ता से चिपके हुए हैं. जिस कांग्रेस के खिलाफ उन्होंने आंदोलन चलाया लोकसभा के अंदर उसी कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया है. इसलिए दिल्ली की जनता केजरीवाल से खफा है.

Delhi election 2025 (Etv Bharat)

'जागरुक मतदाता बीजेपी को देगा वोट': आज दिल्ली की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है. केजरीवाल के हाथ में दिल्ली की सत्ता होने के बावजूद राजधानी की हालत खराब है. दिल्ली के लोग जागरूक मतदाता है. इसलिए दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए लोग बीजेपी को ही वोट देंगे. क्योंकि बीजेपी ने हर वर्ग के लिए काम किए हैं खासकर किसानों के लिए काम किए हैं.

किसान आंदोलन पर बोले गंगवा: रणवीर गंगवा ने कहा कि बीजेपी ने किसानों की सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी हैं. यही नहीं पैसा भी 72 घंटे के भीतर किसानों के खाते में दिया है. किसान की फसल खराब होने पर सरकार मुआवजा भी पूरा दे रही है. किसानों की समस्याओं को भी सुना जा रहा है. पंजाब के किसानों के कई मामले हैं, तो पंजाब सरकार किसानों की समस्याओं को सुने और निपटाएं.

ये भी पढ़ें: फोगाट खाप की केंद्र सरकार को चेतावनी, बोले- 'डल्लेवाल शहीद हुए तो उग्र होगा आंदोलन'

ये भी पढ़ें: हरियाणा बजट सत्र की तारीखों का जल्द होगा ऐलान, जानें क्या बोले स्पीकर हरविंद्र कल्याण

Last Updated : Jan 12, 2025, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.