चंडीगढ़: सेक्टर 26 में दो क्लबों के बाहर बम ब्लास्ट करने वाले मामला सुलझ चुका है. चंडीगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम लगातार इन आरोपियों की तलाश में थी. ऐसे में चंडीगढ़ और हरियाणा पुलिस के टीम ने दो आरोपियों को हरियाणा के हिसार से पकड़ा है. यह दोनों आरोपी हिसार क रहने वाले हैं. पुलिस ने जब इनको पकड़ा था बचने के लिए आरोपियों ने गोलीबारी की. मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है, जिनका इलाज चल रहा है.
गोल्डी बराड़ के कहने पर किया था ब्लास्ट : बता दे कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के कहने पर दोनों आरोपियों ने चंडीगढ़ के सेक्टर 26 के दो क्लबों के बाहर बम ब्लास्ट किया था. दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह और अशोक द्वारा दबोचा गया है. हालांकि इस टीम को लीड करने के लिए चंडीगढ़ के डीजीपी सुरेंद्र यादव है, जिनका इस केस में अहम रोल रहा.
ब्लास्ट के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने मुस्तैदी से इस मामले पर अपनी जांच शुरू कर दी थी. जिसके चलते स्पेशल टीम को इस मामले को सुलझाने के लिए तैनात किया गया था. जीपी सुरेंद्र यादव की अगुवाई में पीआईबी कमेटी द्वारा कुल 15 इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया गया था, जिसमें ऑपरेशन सेल के इंचार्ज शेर सिंह को बदलकर मनिंदर सिंह और क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह को तैनात किया गया था. वहीं सतविंदर सिंह ने अपने सोर्स की मदद से आरोपियों के ठिकानों का पता लगाया. क्राइम ब्रांच द्वारा हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों का पीछा किया गया. दो दिनों की मशक्कत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.