हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ क्लब ब्लास्ट के 2 आरोपी हिसार से गिरफ्तार, एनकाउंटर में पैरों में लगी गोली

चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में दो क्लबों के बाहर हुए बम ब्लास्ट के दो आरोपियों को चंडीगढ़ पुलिस ने हिसार से गिरफ्तार कर लिया है.

BOMB BLASTS OUTSIDE TWO CLUBS
चंडीगढ़ क्लब ब्लास्ट के 2 आरोपी हिसार से गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

चंडीगढ़: सेक्टर 26 में दो क्लबों के बाहर बम ब्लास्ट करने वाले मामला सुलझ चुका है. चंडीगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम लगातार इन आरोपियों की तलाश में थी. ऐसे में चंडीगढ़ और हरियाणा पुलिस के टीम ने दो आरोपियों को हरियाणा के हिसार से पकड़ा है. यह दोनों आरोपी हिसार क रहने वाले हैं. पुलिस ने जब इनको पकड़ा था बचने के लिए आरोपियों ने गोलीबारी की. मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है, जिनका इलाज चल रहा है.

गोल्डी बराड़ के कहने पर किया था ब्लास्ट : बता दे कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के कहने पर दोनों आरोपियों ने चंडीगढ़ के सेक्टर 26 के दो क्लबों के बाहर बम ब्लास्ट किया था. दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह और अशोक द्वारा दबोचा गया है. हालांकि इस टीम को लीड करने के लिए चंडीगढ़ के डीजीपी सुरेंद्र यादव है, जिनका इस केस में अहम रोल रहा.

ब्लास्ट के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने मुस्तैदी से इस मामले पर अपनी जांच शुरू कर दी थी. जिसके चलते स्पेशल टीम को इस मामले को सुलझाने के लिए तैनात किया गया था. जीपी सुरेंद्र यादव की अगुवाई में पीआईबी कमेटी द्वारा कुल 15 इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया गया था, जिसमें ऑपरेशन सेल के इंचार्ज शेर सिंह को बदलकर मनिंदर सिंह और क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह को तैनात किया गया था. वहीं सतविंदर सिंह ने अपने सोर्स की मदद से आरोपियों के ठिकानों का पता लगाया. क्राइम ब्रांच द्वारा हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों का पीछा किया गया. दो दिनों की मशक्कत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

हिसार के बाईपास टोल प्लाजा की पुलिस ने पहचाना : सूत्रों की मानें तो पूरा मामला फिरौती का था, जिसके चलते यह ब्लास्ट करवाया गया. बम ब्लास्ट के जरिये क्लब के संचालकों को डराने की कोशिश की गई थी. अब तक मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 26 के बम फेंकने वाले आरोपी पहले चंडीगढ़ से होते हुए मोहाली पहुंचे थे, जहां से वे फिर बनूड से होते हुए अंबाला की तरफ निकले थे. जहां उन्होंने टोल प्लाजा से अपना मोटरसाइकिल बदला, और बस पर सवार होकर दोनों आरोपी हिसार पहुंचे. हिसार के बाईपास टोल प्लाजा पर तैनात पुलिस द्वारा आखिर कार पहचाने गए.

क्यों था पुलिस के लिए यह मामला सुलझाना जरूरी : 27 नवंबर को सुबह 3:15 पर दो मोटरसाइकिल सवार होते सेक्टर 26 के क्लब के बाहर बम विस्फोट करते हैं. जिसके चलते बॉलीवुड रैपर बादशाह के क्लब सिविले ओर डी'ओरा क्लब के बाहरी शीशे टूट जाते हैं, और काफी नुकसान पहुंचता है. इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस इस पूरे मामले को सुलझाने के लिए लग जाती है. वहीं दूसरी ओर जल्द ही चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री तीन क्रिमिनल लॉस को लेकर एक उद्घाटन करने के लिए 3 दिसंबर को पहुंच रहे हैं, जिसके लिए शहर में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए इस मामले को सुलझाना पुलिस के लिए जरूरी हो गया था. जिसके लिए चंडीगढ़ पुलिस की अलग-अलग टीम आरोपी को पकड़ने में जुट गई थी. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें :चंडीगढ़ पुलिस ने DeOrra Club संचालक को किया गिरफ्तार, इसी क्लब के बाहर धमाका कर फरार हुए थे युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details