ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करनाल वासियों को दी 59 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, किसान आंदोलन पर कही ये बड़ी बात - MANOHAR LAL KHATTAR IN KARNAL

करनाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करनाल स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जिले को करीब 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात दी है.

Manohar lal khattar in Karnal
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल करनाल में (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 3 hours ago

करनाल: केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने आज करनाल स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर को 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात दी, जिसमें 44 करोड़ की लागत से सेक्टर-32 में बनाए गए इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, 1.75 करोड़ की लागत से बने सेक्टर-9 में क्रिकेट ग्राउंड और 13 करोड़ की लागत से शक्ति कॉलोनी में बनाए गए महिला आश्रम का उद्घाटन शामिल है. इस मौके पर उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, करनाल से विधायक जगमोहन आनंद और इंद्री के विधायक मौजूद रहें.

पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि करनाल जिले की जनता को 59 करोड़ की लागत से तीन प्रोजेक्ट समर्पित किए गए हैं. 44 करोड़ रुपए की लागत से सेक्टर 32 में बने स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स से युवाओं को काफी लाभ मिलेगा.

59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात (ETV Bharat)

इस बार केजरीवाल वापस नहीं आएंगे : दिल्ली में चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव में हरियाणा के नेताओं को जिम्मेदारियां दी गई हैं. इस बार दिल्ली के चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं बनेगी. दिल्ली में इस बार बीजेपी आगे बढ़ रही है. दो-चार दिन में चुनावी माहौल बनना शुरू हो जाएगा, जनता की नब्ज का भी पता चलेगा.

Manohar lal khattar in Karnal
इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन (ETV Bharat)

पंजाब के किसानों का धरना उनका लालच : खनोरी बॉर्डर पर किसानों के धरने पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा में किसानों की भूमिका अच्छी है. किसान पैदावार में निरंतर वृद्धि कर रहे हैं. सरकारी संस्थाओं द्वारा किसानों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है. उनको किसी किस्म की भी दिक्कत नहीं आने दी जा रही है. पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर किसानों का धरना उनके अपने लालच के लिए हो सकता है. जो मांग पूरी नहीं हो सकती, उसकी मांग करना उचित नहीं है. किसानों द्वारा शांतिप्रिय आंदोलन करना उचित है. सीमा से आगे बढ़ेंगे तो ठीक नहीं है.

Manohar lal khattar in Karnal
करनाल को 3 प्रोजेक्ट की सौगात (ETV Bharat)

जल्द शुरू होगा करनाल-हरिद्वार रेलवे ट्रैक का काम : करनाल से हरिद्वार तक रेलवे ट्रैक के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें इसलिए देरी हो रही है क्योंकि अब कॉन्ट्रैक्ट दूसरी फॉर्म को दिया गया है. उसमें खर्चा भी पहले से प्रति किलोमीटर कम हो रहा है और जल्द ही इस पर काम शुरू होगा. यह एक टेक्निकल प्रॉब्लम थी, जो दूर हो चुकी है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

31 जनवरी से पहले होगी नगर निगम चुनाव की घोषणा : नगर निगम चुनाव के ऊपर उन्होंने बोलते हुए कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. अभी दिल्ली का चुनाव चल रहा है. इसके बाद बजट भी शुरू होगा. इसलिए मुझे उम्मीद है कि 31 तारीख से पहले नगर निगम चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी.

Manohar lal khattar in Karnal
59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात (ETV Bharat)

कम लिंगानुपात पर ये बोले मंत्री जी : इस बार हरियाणा में लिंगानुपात कम होने के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि मेरे संज्ञान में यह मामला नहीं है, लेकिन ये मेरे संज्ञान में जरूर है कि इस बार पंजाब में जरूर लिंगानुपात कम हुआ है. हमारी सरकार पहले भी इस पर काम करती आ रही थी और आगे भी करते रहेगी, लेकिन कहीं ना कहीं लोगों को भी समझना होगा. लोगों की जागरूकता से ही लिंगानुपात में सुधार हो सकता है.

इसे भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री खट्टर करनाल में, देंगे 59 करोड़ के 3 प्रोजेक्ट की सौगात

इसे भी पढ़ें :फरीदाबाद को बड़ी सौगात, मंझावली पुल खोलने के बाद 1 घंटे का सफर चंद मिनटों में होगा तय, जानें कब होगी शुरुआत

करनाल: केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने आज करनाल स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर को 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात दी, जिसमें 44 करोड़ की लागत से सेक्टर-32 में बनाए गए इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, 1.75 करोड़ की लागत से बने सेक्टर-9 में क्रिकेट ग्राउंड और 13 करोड़ की लागत से शक्ति कॉलोनी में बनाए गए महिला आश्रम का उद्घाटन शामिल है. इस मौके पर उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, करनाल से विधायक जगमोहन आनंद और इंद्री के विधायक मौजूद रहें.

पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि करनाल जिले की जनता को 59 करोड़ की लागत से तीन प्रोजेक्ट समर्पित किए गए हैं. 44 करोड़ रुपए की लागत से सेक्टर 32 में बने स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स से युवाओं को काफी लाभ मिलेगा.

59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात (ETV Bharat)

इस बार केजरीवाल वापस नहीं आएंगे : दिल्ली में चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव में हरियाणा के नेताओं को जिम्मेदारियां दी गई हैं. इस बार दिल्ली के चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं बनेगी. दिल्ली में इस बार बीजेपी आगे बढ़ रही है. दो-चार दिन में चुनावी माहौल बनना शुरू हो जाएगा, जनता की नब्ज का भी पता चलेगा.

Manohar lal khattar in Karnal
इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन (ETV Bharat)

पंजाब के किसानों का धरना उनका लालच : खनोरी बॉर्डर पर किसानों के धरने पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा में किसानों की भूमिका अच्छी है. किसान पैदावार में निरंतर वृद्धि कर रहे हैं. सरकारी संस्थाओं द्वारा किसानों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है. उनको किसी किस्म की भी दिक्कत नहीं आने दी जा रही है. पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर किसानों का धरना उनके अपने लालच के लिए हो सकता है. जो मांग पूरी नहीं हो सकती, उसकी मांग करना उचित नहीं है. किसानों द्वारा शांतिप्रिय आंदोलन करना उचित है. सीमा से आगे बढ़ेंगे तो ठीक नहीं है.

Manohar lal khattar in Karnal
करनाल को 3 प्रोजेक्ट की सौगात (ETV Bharat)

जल्द शुरू होगा करनाल-हरिद्वार रेलवे ट्रैक का काम : करनाल से हरिद्वार तक रेलवे ट्रैक के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें इसलिए देरी हो रही है क्योंकि अब कॉन्ट्रैक्ट दूसरी फॉर्म को दिया गया है. उसमें खर्चा भी पहले से प्रति किलोमीटर कम हो रहा है और जल्द ही इस पर काम शुरू होगा. यह एक टेक्निकल प्रॉब्लम थी, जो दूर हो चुकी है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

31 जनवरी से पहले होगी नगर निगम चुनाव की घोषणा : नगर निगम चुनाव के ऊपर उन्होंने बोलते हुए कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. अभी दिल्ली का चुनाव चल रहा है. इसके बाद बजट भी शुरू होगा. इसलिए मुझे उम्मीद है कि 31 तारीख से पहले नगर निगम चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी.

Manohar lal khattar in Karnal
59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात (ETV Bharat)

कम लिंगानुपात पर ये बोले मंत्री जी : इस बार हरियाणा में लिंगानुपात कम होने के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि मेरे संज्ञान में यह मामला नहीं है, लेकिन ये मेरे संज्ञान में जरूर है कि इस बार पंजाब में जरूर लिंगानुपात कम हुआ है. हमारी सरकार पहले भी इस पर काम करती आ रही थी और आगे भी करते रहेगी, लेकिन कहीं ना कहीं लोगों को भी समझना होगा. लोगों की जागरूकता से ही लिंगानुपात में सुधार हो सकता है.

इसे भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री खट्टर करनाल में, देंगे 59 करोड़ के 3 प्रोजेक्ट की सौगात

इसे भी पढ़ें :फरीदाबाद को बड़ी सौगात, मंझावली पुल खोलने के बाद 1 घंटे का सफर चंद मिनटों में होगा तय, जानें कब होगी शुरुआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.