ETV Bharat / state

हरियाणा निकाय चुनाव: आज से नामांकन, बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक घोषित नहीं किए उम्मीदवार, सिरसा में इनेलो की अहम बैठक - HARYANA CIVIC ELECTION 2025

Haryana Civic Election 2025: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए आज से नामांकन की शुरुआत हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस सिंबल पर चुनाव लड़ेगी.

Haryana Civic Election 2025
Haryana Civic Election 2025 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 11, 2025, 8:52 AM IST

Updated : Feb 11, 2025, 2:31 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए आज यानी 11 फरवरी 2025 से नामांकन की शुरुआत हो गई है. हरियाणा में 8 नगर निगमों में मेयर और पार्षद पद के लिए चुनाव होना है. इसके अलावा 2 नगर निगमों में सिर्फ मेयर चुने जाएंगे. इसके अलावा 4 नगर परिषद और 21 नगर पालिकाओं के लिए भी चुनाव होगा. इन चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 19 फरवरी तक चलेगी. पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन 21 फरवरी से शुरू होंगे.

बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक घोषित नहीं किए उम्मीदवार: अभी तक BJP और कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. निकाय चुनाव को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल ने सिरसा में अहम बैठक बुलाई है. जिसमें वो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. वहीं जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी में निकाय चुनाव को लेकर कोई हलचल देखने को नहीं मिली है.

सिंबल पर लड़ेगी बीजेपी और कांग्रेस: बीजेपी और कांग्रेस ने हरियाणा निकाय चुनाव सिंबल पर लड़ने का फैसला किया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी भी पार्टी चिन्ह पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है. इनेलो सिरसा में बैठक के बाद फैसला करेगी. जेजेपी अभी एक्टिव दिखाई नहीं दे रही. चुनाव आयोग आयोग ने निर्दलीय उम्मीदवारों को हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह देने पर रोक लगा दी है. ये चुनाव चिन्ह बिहार के क्षेत्रीय दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामबिलास पासवान) ने रिजर्व करा लिया है.

हरियाणा निकाय चुनाव: हरियाणा में 9 नगर निगम, 7 नगर परिषद और 24 नगर पालिका में चुनाव होंगे. 5 फरवरी 2025 को चुनाव का नोटिफिकेशन जारी हुआ था. 11 से 17 फरवरी तक नॉमिनेशन होगा. 18 फरवरी को स्क्रूटनी होगी. नामांकन वापसी 19 फरवरी को होगी. इसके बाद दो मार्च को वोटिंग और 12 मार्च को काउंटिंग होगी. इसके अलावा पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए 21 से 27 फरवरी तक नॉमिनेशन होगा. 28 फरवरी को स्क्रूटनी होगी. एक मार्च को नामांकन वापसी, 9 मार्च को वोटिंग और 12 मार्च को काउंटिंग होगी.

हरियाणा निकाय चुनाव की अहम बातें: घोषणा पत्र जारी कर सभी उम्मीदवारों को अपना आपराधिक रिकॉर्ड और प्रॉपर्टी का ब्योरा देना होगा. उन्हें घोषणा पत्र अखबारों में छपवाना होगा. चुनाव में करीब 10 हजार ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों के फोटो होगी, ताकि वोटर को कन्फ्यूजन ना हो. वोटिंग के लिए 4500 बूथ बनाए जाएंगे.

सिक्योरिटी जमा करना जरूरी: हर उम्मीदवार को सिक्योरिटी जमा करानी होगी. मेयर पद के उम्मीदवार को 10 हजार, पार्षद पद के उम्मीदवार को तीन हजार, नगर परिषद अध्यक्ष को पांच हजार, नगर परिषद मेंबर को डेढ़ हजार, नगर पालिका अध्यक्ष को 3 हजार और मेंबर को डेढ़ हजार सिक्योरिटी देनी होगी. चुनाव में मेयर पद के उम्मीदवार तीस लाख तक खर्च कर सकेंगे. इसके अलावा निगम पार्षद उम्मीदवार साढ़े 7 लाख, नगर परिषद अध्यक्ष उम्मीदवार 20 लाख, नगर परिषद मेंबर उम्मीदवार साढ़े 4 लाख, नगर पालिका 12.50 लाख, मेंबर साढ़े 4 लाख तक खर्च कर सकेंगे.

21 नगर पालिका में चुनाव: हरियाणा में 21 नगर पालिकाओं में चुनाव होंगे. इनमें बराड़ा (अंबाला), बवानी खेड़ा (भिवानी), लोहारू-सिवानी (भिवानी), फर्रुखनगर (गुरुग्राम), जाखल मंडी (फतेहाबाद), नारनौंद (हिसार), अटेली मंडी (महेंद्रगढ़), कनीना (महेंद्रगढ़), तावडू (नूंह), हथीन (पलवल), बेरी (झज्जर), जुलाना (जींद), कलानौर (रोहतक), कलायत (कैथल), खरखौदा (सोनीपत), सीवन (कैथल), रादौर (यमुनानगर) शामिल हैं. इसके अलावा तीन नगर पालिका सदस्य का उप चुनाव होगा. इसमें लाडवा (कुरुक्षेत्र), सफीदों (जींद) और तरावड़ी (करनाल) शामिल हैं.

हरियाणा के 8 नगर निगम में चुनाव: हरियाणा के जिन 8 नगर निगम में चुनाव होंगे. उनमें हिसार, पानीपत, रोहतक, करनाल, फरीदाबाद, यमुनानगर, गुरुग्राम और मानेसर शामिल हैं. इसके अलावा सोनीपत और अंबाला में मेयर पद के लिए चुनाव होगा.

ये भी पढ़ें- आज से हरियाणा निकाय चुनाव के लिए नॉमिनेशन, कांग्रेस की EC से बैलेट पेपर से चुनाव की मांग - HARYANA NAGAR NIKAY CHUNAV

चंडीगढ़: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए आज यानी 11 फरवरी 2025 से नामांकन की शुरुआत हो गई है. हरियाणा में 8 नगर निगमों में मेयर और पार्षद पद के लिए चुनाव होना है. इसके अलावा 2 नगर निगमों में सिर्फ मेयर चुने जाएंगे. इसके अलावा 4 नगर परिषद और 21 नगर पालिकाओं के लिए भी चुनाव होगा. इन चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 19 फरवरी तक चलेगी. पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन 21 फरवरी से शुरू होंगे.

बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक घोषित नहीं किए उम्मीदवार: अभी तक BJP और कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. निकाय चुनाव को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल ने सिरसा में अहम बैठक बुलाई है. जिसमें वो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. वहीं जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी में निकाय चुनाव को लेकर कोई हलचल देखने को नहीं मिली है.

सिंबल पर लड़ेगी बीजेपी और कांग्रेस: बीजेपी और कांग्रेस ने हरियाणा निकाय चुनाव सिंबल पर लड़ने का फैसला किया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी भी पार्टी चिन्ह पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है. इनेलो सिरसा में बैठक के बाद फैसला करेगी. जेजेपी अभी एक्टिव दिखाई नहीं दे रही. चुनाव आयोग आयोग ने निर्दलीय उम्मीदवारों को हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह देने पर रोक लगा दी है. ये चुनाव चिन्ह बिहार के क्षेत्रीय दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामबिलास पासवान) ने रिजर्व करा लिया है.

हरियाणा निकाय चुनाव: हरियाणा में 9 नगर निगम, 7 नगर परिषद और 24 नगर पालिका में चुनाव होंगे. 5 फरवरी 2025 को चुनाव का नोटिफिकेशन जारी हुआ था. 11 से 17 फरवरी तक नॉमिनेशन होगा. 18 फरवरी को स्क्रूटनी होगी. नामांकन वापसी 19 फरवरी को होगी. इसके बाद दो मार्च को वोटिंग और 12 मार्च को काउंटिंग होगी. इसके अलावा पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए 21 से 27 फरवरी तक नॉमिनेशन होगा. 28 फरवरी को स्क्रूटनी होगी. एक मार्च को नामांकन वापसी, 9 मार्च को वोटिंग और 12 मार्च को काउंटिंग होगी.

हरियाणा निकाय चुनाव की अहम बातें: घोषणा पत्र जारी कर सभी उम्मीदवारों को अपना आपराधिक रिकॉर्ड और प्रॉपर्टी का ब्योरा देना होगा. उन्हें घोषणा पत्र अखबारों में छपवाना होगा. चुनाव में करीब 10 हजार ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों के फोटो होगी, ताकि वोटर को कन्फ्यूजन ना हो. वोटिंग के लिए 4500 बूथ बनाए जाएंगे.

सिक्योरिटी जमा करना जरूरी: हर उम्मीदवार को सिक्योरिटी जमा करानी होगी. मेयर पद के उम्मीदवार को 10 हजार, पार्षद पद के उम्मीदवार को तीन हजार, नगर परिषद अध्यक्ष को पांच हजार, नगर परिषद मेंबर को डेढ़ हजार, नगर पालिका अध्यक्ष को 3 हजार और मेंबर को डेढ़ हजार सिक्योरिटी देनी होगी. चुनाव में मेयर पद के उम्मीदवार तीस लाख तक खर्च कर सकेंगे. इसके अलावा निगम पार्षद उम्मीदवार साढ़े 7 लाख, नगर परिषद अध्यक्ष उम्मीदवार 20 लाख, नगर परिषद मेंबर उम्मीदवार साढ़े 4 लाख, नगर पालिका 12.50 लाख, मेंबर साढ़े 4 लाख तक खर्च कर सकेंगे.

21 नगर पालिका में चुनाव: हरियाणा में 21 नगर पालिकाओं में चुनाव होंगे. इनमें बराड़ा (अंबाला), बवानी खेड़ा (भिवानी), लोहारू-सिवानी (भिवानी), फर्रुखनगर (गुरुग्राम), जाखल मंडी (फतेहाबाद), नारनौंद (हिसार), अटेली मंडी (महेंद्रगढ़), कनीना (महेंद्रगढ़), तावडू (नूंह), हथीन (पलवल), बेरी (झज्जर), जुलाना (जींद), कलानौर (रोहतक), कलायत (कैथल), खरखौदा (सोनीपत), सीवन (कैथल), रादौर (यमुनानगर) शामिल हैं. इसके अलावा तीन नगर पालिका सदस्य का उप चुनाव होगा. इसमें लाडवा (कुरुक्षेत्र), सफीदों (जींद) और तरावड़ी (करनाल) शामिल हैं.

हरियाणा के 8 नगर निगम में चुनाव: हरियाणा के जिन 8 नगर निगम में चुनाव होंगे. उनमें हिसार, पानीपत, रोहतक, करनाल, फरीदाबाद, यमुनानगर, गुरुग्राम और मानेसर शामिल हैं. इसके अलावा सोनीपत और अंबाला में मेयर पद के लिए चुनाव होगा.

ये भी पढ़ें- आज से हरियाणा निकाय चुनाव के लिए नॉमिनेशन, कांग्रेस की EC से बैलेट पेपर से चुनाव की मांग - HARYANA NAGAR NIKAY CHUNAV

Last Updated : Feb 11, 2025, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.