चंडीगढ़:चंडीगढ़ में मेयर चुनाव-2025 की घोषणा कर दी गई है. प्रशासन ने मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी. अधिसूचना के मुताबिक 24 जनवरी 2025 को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा. उम्मीदवार 20 जनवरी शाम 5 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इस बार मेयर का पद महिला के लिए आरक्षित है.
तीन पदों के लिए होगा चुनावः24 जनवरी को पहले सुबह 11 बजे मेयर पद के लिए नगर निगम सदन में वोटिंग होगी. इसके बाद सीनियर डिप्टी मेयर और फिर डिप्टी मेयर पद के लिए वोट पड़ेंगे. इस समय आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप कुमार टीटा चंडीगढ़ के मेयर हैं. उन्हें कांग्रेस का समर्थन भी प्राप्त है. दरअसल, चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों पार्टियां गठबंधन में हैं.
रमणीक बेदी पीठासीन अधिकारी नियुक्तःचंडीगढ़ में मेयर चुनाव 2025 के लिए इस बार पीठासीन अधिकारी (प्रीसाइडिंग ऑफिसर) यानि चुनाव अधिकारी के तौर पर नॉमिनेटेड काउंसलर रमणीक बेदी की नियुक्ति की गई है. वहीं हर बार की तरह इस बार भी मेयर चुनाव-2025 में सीक्रेट बैलेट के माध्यम से ही वोटिंग होगी. जबकि कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की ओर से ओपन वोटिंग की मांग की गई थी जिसे चंडीगढ़ प्रशासक की तरफ से ओपन वोटिंग की मांग खारिज कर दी गई है.
20 फरवरी के बाद मेयर चुनाव कराने की मांगः इसी के साथ आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने मांग की थी कि मेयर का चुनाव 20 फरवरी से पहले न कराया जाए. कहा गया था कि वर्तमान मेयर कुलदीप कुमार का कार्यकाल 19 फरवरी 2025 तक होना चाहिए, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने 20 फरवरी 2024 को आदेश देकर कुलदीप कुमार को मेयर पद के लिए नियुक्त किया था. अगर 20 फरवरी से पहले चुनाव कराया जाता है तो मेयर का 1 साल की कार्यकाल पूरा नहीं होगा.
2024 में चंडीगढ़ मेयर चुनाव पहुंचा था सुप्रीम कोर्टःबता दें कि 30 जनवरी 2024 को हुए पिछले चंडीगढ़ मेयर चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था. कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में विजयी घोषित बीजेपी के मनोज सोनकर के चुनाव को रद्द कर नए सिरे से चुनाव कराने का आदेश दिया था. हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साझा उम्मीदवार कुलदीप कुमार मेयर चुने गये.