मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी से पंडोह के बीच 4 मील के पास केएमसी कंपनी की तरफ से लगाया गया डंगा बरसात से पहले ही धंसने लग गया है. लाखों रुपए खर्च करके लगाए गए इस डंगे में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं और यहां पर सड़क भी करीब एक फीट तक धंस गई है. गाड़ियों को यहां से गुजरते समय जब जोरदार जंप लग रहा है तो उससे गाड़ी भी अनियंत्रित हो रही है. इस कारण यहां पर हादसे का अंदेशा भी बन गया है.
खानापूर्ति के लिए बना डंगा !
हैरानी वाली बात यह है कि सरकार के लाखों रुपए खर्च करने के बाद ये डंगा आखिरकार बरसात से पहले ही कैसे धंसने लग गया. जिससे ये साफ जाहिर हो रहा है कि इसमें गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा गया और खानापूर्ति करने के लिए डंगा लगा दिया गया है. पिछली बरसात में भी यहां पर सड़क धंसने के कारण हाईवे एकतरफा यातायात के लिए ही बहाल रहा था. लंबे इंतजार के बाद यहां पर डंगा लगाकर हाईवे पूरी तरह से बहाल हुआ था, लेकिन अब यह डंगा धंसने की कगार पर आ गया है.
डंगे में इस्तेमाल सामग्री की जांच की मांग
अगर बरसात में यह गिरता है तो फिर से यहां पर या तो हाईवे पूरी तरह यातायात के लिए बंद हो जाएगा या फिर एकतरफा ही बहाल हो पाएगा. लोगों ने इस डंगे में इस्तेमाल की गई सामग्री की जांच की मांग उठाई है. लोगों को डर है कि पिछली बार की तरह अगर इस साल भी बरसात हुई तो लोगों को इसका खासा खामियाजा भुगतना पड़ेगा.