हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

4 मील के पास धंसने लगा हाईवे, नए लगाए डंगे में बरसात से पहले ही आई दरारें - Chandigarh Manali NH

Chandigarh-Manali NH Damaged near 4 Mile in Mandi: हिमाचल में पिछली साल आई बरसात में 4 मील के पास क्षतिग्रस्त हुआ चंडीगढ़-मनाली एनएच में लगाया डंगा बरसात आने से पहले ही धंसना शुरू हो गया है. करीब एक फीट तक सड़क धंस गई है. जिससे यहां हादसों का अंदेशा लगातार बना हुआ है.

Chandigarh-Manali NH Damaged near 4 Mile in Mandi
चंडीगढ़-मनाली एनएच बरसात से पहले ही 4 मील के पास क्षतिग्रस्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 8:57 AM IST

मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी से पंडोह के बीच 4 मील के पास केएमसी कंपनी की तरफ से लगाया गया डंगा बरसात से पहले ही धंसने लग गया है. लाखों रुपए खर्च करके लगाए गए इस डंगे में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं और यहां पर सड़क भी करीब एक फीट तक धंस गई है. गाड़ियों को यहां से गुजरते समय जब जोरदार जंप लग रहा है तो उससे गाड़ी भी अनियंत्रित हो रही है. इस कारण यहां पर हादसे का अंदेशा भी बन गया है.

करीब एक फीट तक धंसी सड़क (ETV Bharat)

खानापूर्ति के लिए बना डंगा !

हैरानी वाली बात यह है कि सरकार के लाखों रुपए खर्च करने के बाद ये डंगा आखिरकार बरसात से पहले ही कैसे धंसने लग गया. जिससे ये साफ जाहिर हो रहा है कि इसमें गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा गया और खानापूर्ति करने के लिए डंगा लगा दिया गया है. पिछली बरसात में भी यहां पर सड़क धंसने के कारण हाईवे एकतरफा यातायात के लिए ही बहाल रहा था. लंबे इंतजार के बाद यहां पर डंगा लगाकर हाईवे पूरी तरह से बहाल हुआ था, लेकिन अब यह डंगा धंसने की कगार पर आ गया है.

चंडीगढ़-मनाली एनएच में लगाए नए डंगों में आई दरारें (ETV Bharat)

डंगे में इस्तेमाल सामग्री की जांच की मांग

अगर बरसात में यह गिरता है तो फिर से यहां पर या तो हाईवे पूरी तरह यातायात के लिए बंद हो जाएगा या फिर एकतरफा ही बहाल हो पाएगा. लोगों ने इस डंगे में इस्तेमाल की गई सामग्री की जांच की मांग उठाई है. लोगों को डर है कि पिछली बार की तरह अगर इस साल भी बरसात हुई तो लोगों को इसका खासा खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

वहीं, जब इस बारे में केएमसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राज शेखर से बात की गई, तो उन्होंने माना की डंगा धंस रहा है. उन्होंने बताया कि जहां पर सड़क धंस रही है, वहां पर टारिंग की लेयर डाली जा रही है. डंगे में आई दरारों के कारणों को ढूंढकर उसके स्थायी समाधान की दिशा में कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं: आसमान से बिजली गिरे तो क्या करें ? इन बातों का रखें ध्यान वरना जा सकती है जान

ये भी पढे़ं: हिमाचल में दो दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

ये भी पढे़ं: मानसून के अलर्ट से डरे पर्यटक, 50 फीसदी घटी रोहतांग जाने वाले सैलानियों की संख्या

ये भी पढ़ें: HRTC ने बहाल किया कुल्लू-काजा बस रूट, जानिए क्या रहेगा टाइम टेबल और किराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details