नई दिल्ली:राजधानी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मौसम मेहरबान रहा. इस दौरान कई इलाकों में हल्की बरसात भी हुई. वहीं शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश होने के आसार जताए गए हैं. आज सुबह का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. इसके बाद 18 से 20 अगस्त तक के लिए मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 71-98 प्रतिशत तक रहा.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार सुबह औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 62 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 57, गुरुग्राम 68, गाजियाबाद में 65, ग्रेटर नोएडा में 114, और नोएडा में एक्यूआई 64 दर्ज किया गया. दिल्ली के आनंद विहार और जहांगीरपुरी में एक्यूआई क्रमश: 129 और 106 दर्ज किया गया है, जो कि सबसे अधिक है.