भिंड: चंबल अंचल में माफिया के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि राजस्व हो या माइनिंग विभाग कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों को निशाना बना रहे हैं. बीते दिनों ग्वालियर में जमीन नपती के लिए गई राजस्व टीम पर हमला हुआ था और अब भिंड में कलेक्टर की कार्रवाई के बाद रेत माफियाओं ने खनिज विभाग की टीम पर पथराव कर दिया. दरअसल, गुरुवार को आधी रात अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने भिंड कलेक्टर फील्ड में उतरे थे इस दौरान यह घटना घटी.
देर रात गश्त पर निकले थे कलेक्टर
गुरुवार कीदेर रात भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ककहरा के पास रेत से भरे एक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा था. जिसके बाद कार्रवाई के लिए उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों को बुलाया था. भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तवका कहना है कि, "उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने के बाद खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया था. जिसके बाद वे मौके से रवाना हो गए."