बिलासपुर:लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली. कोरबा से ज्योत्सना महंत ही जीत पाईं. करारी शिकस्त मिलने के बाद से कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. कांग्रेस आलाकमान ने हार की समीक्षा के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है. फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के चेयरपर्सन पूर्व कानून मंत्री वीरप्पा मोइली को बनाया गया है. चेयरपर्सन वीरप्पा मोइली ने आज बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में हार के कारणों को तलाशा गया.
कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने किया हार पर मंथन: वीरप्पा मोइली ने कहा कि ''जिस तरह से कांग्रेस की हार हुई है वो पार्टी और कार्यकर्ताओं दोनों को निराश करने वाली है. छत्तीसगढ़ को लेकर हमें काफी उम्मीदें थी. सभी लोग ये सोच रहे थे हम यहां पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे. पर ऐसा नहीं हो पाया. हम सिर्फ एक सीट जीत सके.''