छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हार के बाद मचे हाहाकार के बीच कांग्रेस की फैक्ट फाइडिंग कमेटी पहुंची बिलासपुर - congress Fact Finding Committee - CONGRESS FACT FINDING COMMITTEE

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस लगातार हार पर मंथन कर रही है. रायपुर के बाद अब बिलासपुर में पार्टी ने हार को लेकर मंथन किया. पार्टी नेताओं के साथ हुई बैठक में हार को लेकर समीक्षा की गई.

congress  Fact Finding Committee
फैक्ट फाइडिंग कमेटी पहुंची बिलासपुर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 29, 2024, 10:03 PM IST

बिलासपुर:लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली. कोरबा से ज्योत्सना महंत ही जीत पाईं. करारी शिकस्त मिलने के बाद से कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. कांग्रेस आलाकमान ने हार की समीक्षा के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है. फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के चेयरपर्सन पूर्व कानून मंत्री वीरप्पा मोइली को बनाया गया है. चेयरपर्सन वीरप्पा मोइली ने आज बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में हार के कारणों को तलाशा गया.

फैक्ट फाइडिंग कमेटी पहुंची बिलासपुर (ETV Bharat)

कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने किया हार पर मंथन: वीरप्पा मोइली ने कहा कि ''जिस तरह से कांग्रेस की हार हुई है वो पार्टी और कार्यकर्ताओं दोनों को निराश करने वाली है. छत्तीसगढ़ को लेकर हमें काफी उम्मीदें थी. सभी लोग ये सोच रहे थे हम यहां पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे. पर ऐसा नहीं हो पाया. हम सिर्फ एक सीट जीत सके.''

''हम पांच सीटों पर समीक्षा करेंगे बाकी की चार सीटों पर यहां से लौटकर बात होगी. कांग्रेस मुक्त जिस भारत की कल्पना बीजेपी कर रही थी वो टूट गई है. इंडी गठबंधन की मजबूती से ये सरकार हिल गई है. आने वाले चुनाव में हम और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.'' - वीरप्पा मोइली, फैक्ट एंड फाईडिंग कमेटी के चेयरपर्सन

रायपुर सीट को लेकर हो चुकी है समीक्षा बैठक:बिलासपुर से पहले रायपुर लोकसभा सीट पर हार को लेकर समीक्षा कांग्रेस कर चुकी है. बिलासपुर की बैठक में वीरप्पा मोइली ने कहा कि कांग्रेस के तमाम विधायकों से लेकर बूथ अध्यक्षों तक को अपनी रिपोर्ट देनी होगी. पूरी रिपोर्ट बाद में एआईसीसी को सौंपी जाएगी. अगर पार्टी आलाकमान और एआईसीसी आदेश देगी तो फैक्ट फाइंडिंग टीम उस रिपोर्ट को सार्वजनिक करेगी.

लोकसभा चुनाव में मोदी का ड्रामा नहीं आया काम, छत्तीसगढ़ कांग्रेस को करेंगे मजबूत: वीरप्पा मोइली - CG CONGRESS REVIEW MEETING
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर समीक्षा, वीरप्पा मोइली और सचिन पायलट ने किया मंथन, रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई - Review on Congress defeat
अकेले मोदी विरोधी एजेंडे से विपक्षी मोर्चे को मदद नहीं मिलेगी : मोइली

ABOUT THE AUTHOR

...view details