बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में स्टेशन मैनेजर की सड़क दुर्घटना में मौत, रात को ड्यूटी जाने के दौरान हादसे का शिकार हुए नालंदा के संजय कुमार - Accident In Chapra

Chainwa Station Manager Died: छपरा के चैनवा स्टेशन मैनेजर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. स्टेशन मैनेजर घर से ड्यूटी के लिए जा रहे थे इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गए. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Chainwa Station Manager Died
छपरा में सड़क दुर्घटना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 24, 2024, 10:59 AM IST

छपरा:पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के छपरा स्टेशन मैनेजर संजय कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. संजय कुमार छपरा स्टेशन से अपने ड्यूटी स्थल छपरा सिवान रूट के चैनवा स्टेशन ड्यूटी के लिए जा रहे थे. उनकी ड्यूटी रात्रि 12 बजे से सुबह आठ बजे तक चैनवा स्टेशन पर थी. जिसकी वजह से वो छपरा से रात 11 बजे ड्यूटी के लिए बाइक से निकल गए. इसी बीच दाउदपुर और एकमा के बीच सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई.

सड़क हादसे में स्टेशन मैनेजर की मौत: बाइक की टक्कर के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. उसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर इलाज के लिए स्टेशन मैनेजर को छपरा सदर अस्पताल भेजा दिया. छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस बात की जानकारी जब छपरा के स्टेशन कर्मचारियों को हुई तो वे काफी संख्या में छपरा सदर अस्पताल पहुंच गए.

नालंदा के थे स्टेशन मास्टर: मृतक स्टेशन मैनेजर संजय कुमार मूल रूप से नालंदा के रहने वाले थे और विगत कई वर्षो से छपरा में पद स्थापित थे. वो सपरिवार छपरा में ही रहते थे. उनकों लेकर लोगों का कहना है कि काफी कार्यकुशल और तेज तर्रार स्टेशन मास्टर माने जाते थे. वे पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन मास्टर यूनियन के प्रवक्ता भी थे.

स्टेशन मास्टर की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रेल कर्मियों में भी दुख का माहौल है. फिलहाल मृतक स्टेशन मैनेजर संजय कुमार के पोस्टमार्टम की प्रकिया चल रही है उसके बाद उनके शव को उनके पैतृक गांव नालंदा भेजा जाएगा. इधर हादसे की जांच में पुलिस जुट गयी है.

पढ़ें-छपरा में असंतुलित होकर पलटी पिकअप वैन, 31 मजदूर घायल, तीन PMCH रेफर - Chapra Road Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details