चितौड़गढ़. मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार की राशि की गणना का काम पूरा हो गया है. दो चरणों में हुई गिनती में 5 करोड़ 91 लाख की चढ़ावा राशि निकली है. इसके अलावा सोने चांदी के गहने भी है. यह राशि महज 13 दिन की है, क्योंकि होली पर डेढ़ महीने का भंडार खोला गया था और अब तक की रिकॉर्ड दान राशि प्राप्त हुई है.
मंदिर परंपरा के अनुसार हर महीने चतुर्दशी पर भंडार खोला जाता है. उसी के तहत 13 दिन बाद ही भण्डार खोला गया था. मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि भगवान श्री सांवलिया जी सेठ मंडफिया के दरबार में गत 7 अप्रैल चतुर्दशी को खोले गए भंडार की शेष रही राशि की गिनती मंदिर बोर्ड अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर की उपस्थिति में हुई. दूसरे चरण में बुधवार को नोटों की गिनती का काम शुरू हुआ. इस दौरान भंडार से 49 लाख 08 हजार 610 रुपए नकद प्राप्त हुए. भंडार से 355 ग्राम सोना व 6 किलो 900 ग्राम चांदी प्राप्त हुई. उन्होंने बताया कि इसके अलावा विभिन्न भक्तों ने विभिन्न स्थानों से ऑनलाइन व मनी ऑर्डर भी आए. साथ ही भक्तों ने स्वयं मंदिर कार्यालय में उपस्थित होकर दान दिया. इसकी कुल मात्रा एक करोड़ 42 लाख रुपए नकद और 19 ग्राम 700 मिलीग्राम सोना एवं 7 किलो 382 ग्राम चांदी थी.