राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ख्वाजा के दर पर सीएम शर्मा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे सहित कई राजनेताओं की चादर हुई पेश - 813 TH USH IN AJMER

ख्वाजा के उर्स में मुख्यमंत्री भजनलाल, केंद्रीय मंत्री शेखावत, उपमुख्यमंत्री बैरवा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे की ओर से भेजी चादर पेश की गई.

813 th ush in Ajmer
ख्वाजा गरीब नवाज को चादर पेश करने ले जाते हुए (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2025, 10:28 PM IST

अजमेर:सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के उर्स में मंगलवार का दिन राजनेताओं के नाम रहा. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से भेजी गई चादर पेश की गई. चादर पेश करने के साथ सभी ने अपने संदेश में देश में अमन चैन, भाईचारा और खुशहाली की कामना की. इधर, ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स की छठी पर बड़ी संख्या में दरगाह में आस्था का सैलाब उमड़ा.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से चादर लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हामिद खान मेवाती जयपुर से अजमेर पहुंचे. उन्होंने गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अक़ीदत के फूल पेश किए. सीएम शर्मा की ओर से भेजे गए संदेश को मेवाती ने बुलंद दरवाजे के समीप पढ़कर सुनाया. सीएम ने अपने संदेश में कहा कि ख्वाजा गरीबनवाज ने विश्व को इंसानियत का अनमोल संदेश दिया. इस मुबारक मौके पर 'मैं ख्वाजा साहब से प्रदेश की तरक्की और खुशहाली की कामना करता हूं'. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री राशन अली राठौड़ के नेतृत्व में दरगाह में चादर पेश की गई.

पढ़ें: 89 पाकिस्तानी जायरीन का जत्था पंहुचा अजमेर, बड़े कुल की रस्म के बाद करेंगे वापसी

दरगाह में खादिम सैयद अफशान चिश्ती ने केंद्रीय मंत्री की ओर से भेजी गई चादर और अक़ीदत के फूल को ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर पेश किया. केंद्रीय मंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भारत की पहचान कही जाने वाली गंगा जमुनी तहजीब और सामाजिक सद्भाव को हमेशा ही ख्वाजा गरीब नवाज की शिक्षाओं ने मजबूती दी है. वे भारत के महान आध्यात्मिक परंपराओं के प्रतीक हैं एवं उनके द्वारा की गई मानवता की सेवा हमें उदाहरण स्वरूप याद रखनी चाहिए. उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की ओर से भाजपा के प्रदेश मंत्री मुराद अली शेख चादर लेकर दरगाह पहुंचे. दरगाह में सैयद अफशान चिश्ती ने वह चादर ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर पेश की. साथ ही देश और प्रदेश में अमन चैन और भाईचारे के लिए दुआ की.

खड़गे की ओर से भेजी चादर पेश करने जाते कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा व अन्य कांग्रेस नेता (ETV Bharat Ajmer)

खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर मंगलवार को चादर पेश की गई. खड़गे की ओर से चादर लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली चादर लेकर अजमेर पहुंचे. यहां दरगाह पहुंचकर सभी ने खड़गे की ओर से भेजी गई चादर ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर पेश की. साथ ही देश में भाईचारा, अमन चैन और खुशहाली की दुआ की. बाद में इमरान प्रतापगढ़ी ने खड़गे का संदेश पढ़ कर सुनाया. खड़गे ने अपने संदेश में कहा कि चादर चढ़ाने के पीछे हमारे देश की गंगा जमुना तहजीब, कौमी एकता, आपसी भाईचारा, प्यार और मोहब्बत, अदब और रवादारी की अलामत है. पूरी दुनिया को इससे यह संदेश जाना चाहिए कि हिंदुस्तान में कौमी इत्तेहाद और भाईचारा की जड़ें गहरी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details