ईटीवी भारत पर सीजी बोर्ड 10वीं की टॉपर सिमरन सबा ,जशपुर स्वामी आत्मानंद स्कूल की हैं छात्रा, जानिए पहली प्रतिक्रिया - 10th CG Topper Simran Saba
CGBSE RESULT 2024 छत्तीसगढ़ में 10वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल में रिजल्ट घोषित कर दिया है. 10वीं की परीक्षा में जशपुर की सिमरन साबा ने टॉप किया है. 10th Board Results Declared In Chhattisgarh
10वीं टॉपर सिमरन सबा से खास बातचीत (TV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर :आज छत्तीसगढ़ माध्यामिक शिक्षा मण्डल ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. प्रदेश में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 75.61 फीसदी रहा. जशपुर जिले की स्टूडेंट सिमरन ने 10वीं बोर्ड में टॉप किया है. आपको बता दें कि सिमरन स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट उत्कर्ष इंग्लिश मीडियम स्कूल जयपुर की छात्रा है इन्होंने मैट्रिक के कुल 600 के पूर्णांक में 597 नंबर प्राप्त किया है जो 99.50% के साथ पूरे राज्य में मेरिट लिस्ट में फर्स्ट आई हैं.सभी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.
जशपुर की सिमरन ने किया टॉप :हाईस्कूल की टॉपर जशपुर की सिमरन ईटीवी भारत से खास बात की है. सिमरन ने कहा कि जो भी परीक्षा परिणाम आया है उसके लिए हम अपना पूरा श्रेय अपने माता-पिता जी को देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि साइंस मैथ हिंदी आईटी हमारा सब्जेक्ट रहा है. सभी सब्जेक्ट पर हमारी पढ़ाई लगभग बराबर ही रही है.
स्वामी आत्मानंद स्कूल की रहीं हैं छात्रा :जशपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा सिमरन ने छत्तीसगढ़ हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप किया है. पढ़ाई को लेकर के सिमरन ने बताया कि वह रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी. ईटीवी भारत से उनके पिता ने भी बात की और उन्होंने कहा कि बेटी जो भी करना चाहे उसे सहयोग दिया जाएगा .बेटी ने जो परिणाम दिया है निश्चित तौर पर उसे हम लोगों का मस्तिष्क गर्व से ऊपर उठा है.
10वीं बोर्ड का रिजल्ट यहां देखें:सभी स्टूडेंटछत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर देख सकते हैं. वेबसाइट में रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपनी कक्षा का चयन करना होगा. जिसके बाद रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल आईडी, नाम और अन्य विवरण दर्ज करना होगा. जिसके बाद परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा. सभी छात्र अपने रिजल्ट को भविष्य में उपयोग के लिए डाउनलोड और सेव भी कर सकते हैं. ऑनलाइन जारी की गई मार्कशीट केवल एक अस्थाई मार्कशीट है. मूल दस्तावेज छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा संबंधित स्कूलों को भेजा जाएगा. बाद में छात्र अपना मार्कशीट स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे.