छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में नए साल 2025 का स्वागत, मंदिर का दर्शन कर नववर्ष का आगाज - NEW YEAR 2025

राजधानी रायपुर में लोग मंदिरों में भगवान का दर्शन कर नए साल 2025 की शुरुआत कर रहे हैं.

CG welcomes the new year 2025
मंदिरों में भगवान का दर्शने उमड़ी भीड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 1, 2025, 2:30 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 9:33 PM IST

रायपुर : साल 2025 की शुरुआत आज यानी बुधवार से हो चुकी है. साल के पहले दिन लोग या तो पिकनिक पार्टी और पर्यटन के लिए बाहर निकलते हैं. वहीं कई लोग मंदिरों में भगवान के दर्शन से पहले दिन की शुरूआत करते हैं. भक्तों की चाहत होती है कि भगवान उनकी हर मनोकामना पूरी करें. यही सोचकर महिला पुरुष बच्चे सभी मंदिर में भगवान के सामने माथा टेककर अपनी मन्नत और मनोकामना पूर्ति के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं.

हजारों की तादाद में उमड़े श्रद्धालु : रायपुर के राम मंदिर में सुबह से हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन ने भक्तों को मंदिर में भगवान के दर्शन आसानी से हो, इसके लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं भी की है. राजधानी रायपुर के राम मंदिर में ईटीवी भारत ने भक्तों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि साल का पहला दिन होने के कारण लोगों में उत्साह दिखाई पड़ रहा है.

नए साल का स्वागत (ETV BHARAT)

पहले दिन की शुरुआत अगर भगवान के साथ हो तो आगे जीवन में सब अच्छा होता है. हमें एक मानसिक सपोर्ट मिलता है कि भगवान हमारे साथ हैं : रत्नेश गुप्ता, श्रद्धालु

हर कोई चाहता है कि पहले दिन की शुरूआत भगवान के दर्शन, पूजा पाठ और आराधना से हो, ताकि घर में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली आ सके. हम पूरे परिवार के साथ साल के पहले दिन भगवान का दर्शन करने आते हैं. इस साल बहुत भीड़ दिख रही है. लोगों में आस्था बढ़ी है : करुणा गुप्ता, श्रद्धालु

नए साल को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है. भगवान से मनोरथ पूरा करने की मंगलकामना करते हैं : शैलेंद्र रिछारिया, श्रद्धालु

लोगों में दिख रहा बहुत उत्साह : श्रद्धालुओं का यह भी कहना है कि नए साल पर लोगों में बहुत उत्साह दिख रहा है. सभी चाहते हैं कि नया साल नई खुशियां, नया उत्साह और नई उमंग लेकर आते हैं.

मैं कामना करती हूं कि नववर्ष सभी के लिए बहुत सारी खुशियां लेकर आए और भगवान करे कि सभी की मनोकामना पूरी हो. लोग बहुत उत्साहित हैं. बहुत भीड़ है. लोग चाहते हैं कि नया साल भगवान की पूजा अर्चना के साथ शुरू हो ताकि पूरे साल वे उत्साहित रहें : कल्पना सिंह, श्रद्धालु

आसपास के इलाकों से लोग दर्शन करने पहुंचे : राजधानी रायपुर के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन के लिए न सिर्फ रायपुर बल्कि आसपास के इलाकों से भी लोग पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि वह पूरे परिवार की सुख शांति और समृद्धि की मनोकामना लेकर भगवान के दर्शन करने पहुंचे हैं.

हम राजनांदगांव से आए हैं. हम चाहते हैं कि परिवार में सुख शांति रहे. यह मनोकामना लेकर भगवान का दर्शन करने आए हैं. भगवान राम के प्रति लोगों में गहरी आस्था है. बहुत बड़ी संख्या में लोग आए हैं. मंदिर में व्यवस्था भी अच्छी की गई है : दीपचंद देवांगन, श्रद्धालु, राजनांदगांव

मंदिर में भगवान के दर्शन करने पहुंच रहे : लोगों का कहना है कि बीता साल 2024 चाहे जैसा भी रहा हो लेकिन हमारा आने वाला साल उज्ज्वल और काफी अच्छा हो यही कामना लेकर लोग मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

पुराना साल जैसा भी बीता हो, नया साल अच्छा गुजरना चाहिए. भगवान के दर्शन कर मंगलकामना की है. भगवान का आशीर्वाद रहेगा तो पूरा साल अच्छा बीतेगा : दीपिका, श्रद्धालु

मनोकामना पूरी करने का आशीर्वाद मांग रहे भक्त : नए साल का पहला दिन होने की वजह से राजधानी के सभी मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. लोग भगवान की पूजा पाठ करने के साथ ही अपनी मन्नत और मनोकामना भी भगवान से पूरी करने का आशीर्वाद मांग रहे हैं.

नए साल में कीजिए चमत्कारिक देव के दर्शन, दिनों दिन बढ़ रही हनुमान मंदिर में आस्था
नए साल 2025 के लिए अवकाश घोषित, देखिए छुट्टियों का कैलेंडर
पिकनिक स्थल गुलजार, दुर्घटनाओं से बचने पुलिस का पहरा भी, कोरबा में मौजूद हैं इतने सारे विकल्प
Last Updated : Jan 1, 2025, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details