25 अगस्त को सीजी व्यापम की लैब असिस्टेंट और लैब टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा, ये ले जाना ना भूलें - CG Vyapam - CG VYAPAM
CG Vyapam Recruitment Exam छत्तीसगढ़ में लैब असिस्टेंट और लैब टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 25 अगस्त को होगी. इसके लिए प्रदेशभर में केंद्र बनाए गए हैं. जगदलपुर में 9 परीक्षा केंद्रों में दोनों शिफ्टों में भर्ती परीक्षा होगी. CG JOB NEWS
सीजी व्यापम की लैब असिस्टेंट और लैब टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की तरफ से 25 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे से मध्यान्ह 12.15 बजे तक लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा और दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक दूसरी शिफ्ट में लैब टेक्नीशियन की भर्ती परीक्षा होगी. इस परीक्षा के लिए जगदलपुर में 9 केंद्र बनाए गए हैं.
जगदलपुर में भर्ती परीक्षा केंद्र:परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1701 शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा नम्बर 02 जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1702 शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय धरमपुरा नम्बर 03 जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1703 शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक-01 जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1704 शासकीय बहुउद्शीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1705 शासकीय दन्तेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय शांति नगर जगदलपुर और परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1706 शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-02 राजेन्द्र नगर वार्ड गीदम रोड जगदलपुर में दोनों शिफ्ट में भर्ती परीक्षा होगी.
लैब टेक्नीशियन की भर्ती परीक्षा: परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1707 स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल धरमपुरा स्पोर्टस काम्पलेक्स केम्पस धरमपुरा, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1708 स्वामी विवेकानंद एक्सीलेंट इंगलिश मीडियम स्कूल अग्रसेन चौक संजय मार्केट रोड और परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1709 स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट हिन्दी मीडियम शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल रेलवे कॉलोनी जगदलपुर में सिर्फ दूसरी पाली में लैब टेक्नीशियन की भर्ती परीक्षा होगी.
सीजी व्यापम की भर्ती परीक्षा के सुचारू आयोजन के लिए डिप्टी कलेक्टर मायानंद चन्द्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है. उनका मोबाइल नंबर मोबाइल नंबर 99267-59295 है. अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की परेशानी होने पर उनसे संपर्क कर सकते हैं. सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख ब्रजभूषण देवांगन को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है. उनका मोबाइल नम्बर 98935-29655 है. शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा के प्राचार्य डॉ. अनिल श्रीवास्तव को समन्वयक नियुक्त द्वारा किया गया है. उनका मोबाइल नंबर 98274-91253 है. परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य है.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड:प्रयोगशाला सहायक और तकनीशियन भर्ती के लिए जिन्होंने आवेदन दिया है वह अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in और चिप्स की वेबसाइट http://cgstate.gov.in पर उपलब्ध लिंक से किसी भी एक लिंक पर क्लिक कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा रविवार 25 अगस्त को आयोजित की जा रही है.