कांकेर/दुर्ग: छत्तीसगढ़ में कभी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है. नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर दोनों ही दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हैं. बीजेपी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से पहले कई जिलों में अपने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति करनी शुरु कर दी है. रविवार को महेश जैन को पार्टी ने कांकेर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया. दुर्ग से पार्टी ने पुरुषोत्तम देवांगन को जिला अध्यक्ष बनाया है. नए जिला अध्यक्षों ने कहा है कि वो पार्टी को और मजबूत करेंगे.
कांकेर बीजेपी जिला अध्यक्ष बने महेश जैन: महेश जैन जिला अध्यक्ष बनने से पहले पार्टी में पिछड़ावर्ग के संभागीय अध्यक्ष रह चुके हैं. बीजेपी प्रदेश मंत्री के पद पर रहते हुए महेश जैन बस्तर लोकसभा सीट के संचालक बनाए गए थे. उनके नेतृत्व में बस्तर में पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया और कमल खिलाया. जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि हम निकाय चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पार्टी जीत दर्ज करने जा रही है.
दुर्ग बीजेपी जिला अध्यक्ष बने पुरुषोत्तम देवांगन: भारतीय जनता पार्टी ने दुर्ग से बीजेपी के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम देवांगन को जिला अध्यक्ष बनाया है. चुनाव अधिकारी गौरीशंकर अग्रवाल और पर्यवेक्षक भूपेंद्र सवन्नी ने पुरुषोत्तम देवांगन के नाम का ऐलान किया. जैसे ही बीजेपी दफ्तर में देवांगन के नाम का ऐलान हुआ कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी. पुरुषोत्तम देवांगन ने कहा कि वो पार्टी को निकाय चुनाव में जीत के लिए तैयार करेंगे.
मुंगेली से दीनानाथ केशरवानी चुने गए बीजेपी जिला अध्यक्ष: जिला निर्वाचन अधिकारी और पूर्व सांसद मधूसूदन यादव ने दीनानाथ केशरवानी के नाम का ऐलान किया. जैसे ही केशरवानी के नाम का ऐलान हुआ कार्यर्ताओं ने दीनानाथ केशरवानी को बधाई देनी शुरु कर दी.