छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का हाईप्रोफाइल मुकाबला, दिग्गजों की किस्मत होगी ईवीएम में बंद, जानिए लोकसभा की जानकारी - CG Phase 2 Election 2024

CG Phase 2 Election 2024 छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए तीन लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे. तीनों लोकसभा सीटों के लिए मतदान दलों को पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया गया. छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बाबा साहब कंगाले ने लोकसभा चुनाव से जुड़ी जानकारी दी.Chhattisgarh Lok sabha Chunav

CG Phase 2 Election 2024
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का हाईप्रोफाइल मुकाबला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 25, 2024, 6:00 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 10:09 AM IST

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का हाईप्रोफाइल मुकाबला

रायपुर :छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को है.इसके लिए तीन लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे.तीनों लोकसभा क्षेत्रों में कुल 24 विधानसभाएं आती हैं.जहां पर मतदान दलों को चुनाव सामग्री के साथ रवाना कर दिया गया है.वहीं तीनों लोकसभा सीटों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. तीनों लोकसभा क्षेत्र में सुरक्षाबल की 222 कंपनियां तैनात की गई है. इन लोकसभा क्षेत्रों के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदानकर्मियों को रवाना किया गया है. जिनमें कांकेर लोकसभा के 9 मतदान केंद्रों के 72 मतदान कर्मी और महासमुंद लोकसभा के गरियाबंद जिले के 2 मतदान केंद्र के 15 मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से बुधवार को रवाना किया गया है.

दूसरे चरण में कुल प्रत्याशी

तीनों लोकसभा क्षेत्र में कितने मतदान केंद्र ?:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने बताया कि कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव तीनों लोकसभा क्षेत्र में कुल मिलाकर 6567 मतदान केंद्र हैं. जिसमें 2 मतदान केंद्र सहायक मतदान केंद्र हैं. राजनांदगांव लोकसभा में 2330, महासमुंद लोकसभा में 2147 और कांकेर लोकसभा में 2090 मतदान केंद्र हैं. दूसरे चरण में 23 मतदान केंद्र अति संवेदनशील और 458 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. इन मतदान केंद्रों में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.

2019 में राजनांदगांव की तस्वीर

राजनांदगांव लोकसभा में मतदान का समय :राजनांदगांव लोकसभा के मोहला मानपुर विधानसभा में मतदान का समय सुबह 7 बजे से 3 बजे तक रहेगा. 7 विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक रहेगा.

महासमुंद में 2019 की तस्वीर

महासमुंद लोकसभा में मतदान का समय :महासमुंद लोकसभा के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केंद्र में मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा. इसके साथ ही सभी मतदान केंद्र और 7 विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक रहेगा.

कांकेर में 2019 की तस्वीर

कांकेर लोकसभा में मतदान का समय : कांकेर लोकसभा की बात करें तो सिहावा, संजारी बालोद, डौंडी लोहारा और गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. लेकिन अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर और केशकाल विधानसभा में मतदान का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा.

किस लोकसभा में कितने मतदाता ?:राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 68 हजार 21 है. महासमुंद लोकसभा में कुल मतदाता 17 लाख 62 हजार 477 हैं. वहीं कांकेर लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 54 हजार 440 है.

2024 में मतदाताओं की संख्या

''तीनों लोकसभा क्षेत्र में थर्ड जेंडर मतदाता 60 हैं. 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता 1 लाख 62 हजार 624 है. 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 12 लाख 39 हजार 561 है. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 51 हजार 306 है. 85 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 16 हजार 643 है. 100 साल + आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 498 हैं. सेवा मतदाता की संख्या 7 हजार 363 है.'' रीना बाबा साहब कंगाले, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

5 साल में 7 फीसदी से ज्यादा बढ़े वोटर्स :दूसरे चरण में होने वाले तीनों लोक सभा क्षेत्र में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 49 लाख 7 हजार 489 थी. जो साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बढ़कर 52 लाख 84 हजार 938 हो गई है. पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार 3 लाख 77 हजार 449 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है.जिनकी वृद्धि दर 7.69% है.

लोकसभा चुनाव का सेकेंड फेज, छत्तीसगढ़ में तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर कांटे की टक्कर, कुल 41 उम्मीदवारों के बीच फाइट - second phase Voting
बिलासपुर लोकसभा सीट के चुनावी मैदान में 37 उम्मीदवार, 18 सौ बैलेट यूनिट की होगी जरुरत - Lok Sabha election 2024
राजनांदगांव लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए ये हैं सुरक्षा तैयारी, सीएपीएफ, पैरामिलिट्री की 60 कंपनियां तैनात - Rajnandgaon Lok Sabha seat
Last Updated : Apr 26, 2024, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details