रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने एक बार फिर साक्षात्कार के लास्ट डे पर परिणाम घोषित करने की अपनी पुरानी परंपरा को कायम रखा है. रवि शंकर वर्मा टॉपर बने हैं. प्रदेश में पहला स्थान पाने पर परिवार में खुशी का माहौल है. इस बार के रिजल्ट में सबसे खास बात ये है कि टॉप पांच में चार लड़कियां शामिल हैं.
रविशंकर वर्मा बने टॉपर: रवि शंकर वर्मा छत्तीसगढ़ टॉपर बने हैं. दूसरे स्थान पर मृणमयी शुक्ला का नाम है. तीसरे टॉपर के तौर पर आस्था शर्मा हैं जबकी किरण राजपूत चौथे नंबर पर रही हैं. पांच टॉपर का नाम नंदनी है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में छठा स्थान दिव्यांश सिंह चौहान ने हासिल किया है. शशांक कुमार सातवें नंबर पर हैं. आठवां रैंक पुनीत को मिला है. नवां रैंक उत्तम कुमार और माधव दसवें रैंक पर काबिज हुए हैं.
टॉपरों को सीएम ने दी बधाई: सीएम विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल छात्रों और टॉपरों को बधाई दी है. सीएम ने कहा है कि आने वाले छत्तीसगढ़ को संवारने का काम अब आपके हाथों में हैं. सीएम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता के लिए बिना किसी भेदभाव के आपको काम करना है. गरीब से गरीब जनता तक विकास का काम पहुंचे, जनता तक योजनाएं पहुंचे इसके लिए आपको काम करना है.