ETV Bharat / state

मासूम को जिंदा जलाने वाले को फांसी की सजा, एकतरफा प्यार में दिया था घटना को अंजाम

रायपुर कोर्ट में उरला थाना क्षेत्र में 4 साल के बच्चे की किडनैपिंग और हत्या करने वाले आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है.

murder accused sentenced death
हत्या के आरोपी को फांसी की सजा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 28, 2024, 10:52 PM IST

रायपुर : रायपुर कोर्ट में गुरुवार को उरला थाना क्षेत्र में 5 अप्रैल 2022 को 4 साल के बच्चे के किडनैपिंग और उसे जिंदा जलाने के मामले में सुनवाई की. रायपुर कोर्ट ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. आरोपी ने मृतक बच्चे की मां से एकतरफा प्रेम में बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया था.

बेरहम हत्यारे को सुनाई फांसी की सजा : गुरुवार को इस मामले को लेकर रायपुर कोर्ट ने आरोपी को सजा सुनाई. कोर्ट ने मासूम बच्चे को जिंदा जलाकर मारने के आरोप में आरोपी पंचराम को फांसी की सजा सुनाई है. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार था, जिसे रायपुर पुलिस तलाश रही थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने 7 अप्रैल 2024 को आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया और रायपुर सेंट्रल जेल में रखा था.

एकतरफा प्यार में दिया वारदात को अंजाम : राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में 5 अप्रैल 2022 को एक 4 साल के बच्चे हर्ष को किडनैपिंग का मामला सामने आया था. आरोपी ने बेमेतरा के शमशान घाट में मिट्टी तेल डालकर बच्चे को बेरहमी से जिंदा जला दिया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी मृतक बच्चे की मां से एकतरफा प्रेम करता था. महिला को सबक सिखाने के लिए उसने उसके बच्चे को किडनैप कर जिंदा जला दिया था.

5 अप्रैल 2022 को किया था किडनैप : रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में 2022 में पूर्व पार्षद अशोक बघेल के मकान में मृतक बच्चे के माता पिता और आरोपी किराएदार थे. आरोपी अपनी मां और पत्नी के साथ रहता था, लेकिन कुछ साल पहले ही आरोपी की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. आरोपी पंचराम अपने पड़ोसी के बच्चे के साथ घुल मिलकर रहता था और उसे अपनी बाइक पर बैठाकर घुमाता था. इस वजह से बच्चे के माता पिता को आरोपी पर किसी तरह का शक नहीं हुआ. लेकिन 5 अप्रैल 2022 की सुबह उसका बच्चा गुम हो गया, जिसके बाद परिजनों ने उरला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

आरोपी को नागपुर से किया था गिरफ्तार : आरोपी ने बच्चे को किडनैप करने के बाद बेमेतरा के श्मशान घाट में मिट्टी तेल डालकर उसे जिंदा जला दिया था. जिसके बाद आरोपी ने भिलाई में अपनी बाइक को ऑटो डीलर को 15 हजार रुपए में बेच दिया था. ऑटो डीलर के नंबर से ही आरोपी ने मोबाइल से अपनी मां को फोन किया था. मृतक बच्चे के परिजन को इस की जानकारी मिली, तब पूरी बात पुलिस को बताई गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पंचराम को नागपुर से गिरफ्तार किया था.

राइस मिल एसोसिएशन की कलेक्टर से मुलाकात, बारदाना देने को लेकर बनी सहमति
अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे घर में घुसा, एक मासूम सहित महिला की मौत
छत्तीसगढ़ में सस्ते सिलेंडर पर सियासत, ₹500 में सिलेंडर के वादे को लेकर कांग्रेस हमलावर

रायपुर : रायपुर कोर्ट में गुरुवार को उरला थाना क्षेत्र में 5 अप्रैल 2022 को 4 साल के बच्चे के किडनैपिंग और उसे जिंदा जलाने के मामले में सुनवाई की. रायपुर कोर्ट ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. आरोपी ने मृतक बच्चे की मां से एकतरफा प्रेम में बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया था.

बेरहम हत्यारे को सुनाई फांसी की सजा : गुरुवार को इस मामले को लेकर रायपुर कोर्ट ने आरोपी को सजा सुनाई. कोर्ट ने मासूम बच्चे को जिंदा जलाकर मारने के आरोप में आरोपी पंचराम को फांसी की सजा सुनाई है. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार था, जिसे रायपुर पुलिस तलाश रही थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने 7 अप्रैल 2024 को आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया और रायपुर सेंट्रल जेल में रखा था.

एकतरफा प्यार में दिया वारदात को अंजाम : राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में 5 अप्रैल 2022 को एक 4 साल के बच्चे हर्ष को किडनैपिंग का मामला सामने आया था. आरोपी ने बेमेतरा के शमशान घाट में मिट्टी तेल डालकर बच्चे को बेरहमी से जिंदा जला दिया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी मृतक बच्चे की मां से एकतरफा प्रेम करता था. महिला को सबक सिखाने के लिए उसने उसके बच्चे को किडनैप कर जिंदा जला दिया था.

5 अप्रैल 2022 को किया था किडनैप : रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में 2022 में पूर्व पार्षद अशोक बघेल के मकान में मृतक बच्चे के माता पिता और आरोपी किराएदार थे. आरोपी अपनी मां और पत्नी के साथ रहता था, लेकिन कुछ साल पहले ही आरोपी की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. आरोपी पंचराम अपने पड़ोसी के बच्चे के साथ घुल मिलकर रहता था और उसे अपनी बाइक पर बैठाकर घुमाता था. इस वजह से बच्चे के माता पिता को आरोपी पर किसी तरह का शक नहीं हुआ. लेकिन 5 अप्रैल 2022 की सुबह उसका बच्चा गुम हो गया, जिसके बाद परिजनों ने उरला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

आरोपी को नागपुर से किया था गिरफ्तार : आरोपी ने बच्चे को किडनैप करने के बाद बेमेतरा के श्मशान घाट में मिट्टी तेल डालकर उसे जिंदा जला दिया था. जिसके बाद आरोपी ने भिलाई में अपनी बाइक को ऑटो डीलर को 15 हजार रुपए में बेच दिया था. ऑटो डीलर के नंबर से ही आरोपी ने मोबाइल से अपनी मां को फोन किया था. मृतक बच्चे के परिजन को इस की जानकारी मिली, तब पूरी बात पुलिस को बताई गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पंचराम को नागपुर से गिरफ्तार किया था.

राइस मिल एसोसिएशन की कलेक्टर से मुलाकात, बारदाना देने को लेकर बनी सहमति
अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे घर में घुसा, एक मासूम सहित महिला की मौत
छत्तीसगढ़ में सस्ते सिलेंडर पर सियासत, ₹500 में सिलेंडर के वादे को लेकर कांग्रेस हमलावर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.