ETV Bharat / state

भिलाई के चरोदा में फैला डायरिया, वार्ड नंबर 23 में बढ़ी मरीजों की संख्या - DIARRHEA SPREADS IN CHARODA

डायरिया के मरीजों की पहचान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने डोर टू डोर सर्वे का काम जारी कर दिया है.

DIARRHEA SPREADS IN CHARODA
वार्ड नंबर 23 में बढ़ी मरीजों की संख्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 29, 2024, 4:05 AM IST

Updated : Nov 29, 2024, 8:44 AM IST

भिलाई: उल्टी और दस्त से पीड़ित मरीजों की पहचान किए जाने का काम शुरु हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग का अमला अब घर घर जाकर सर्वे का काम कर रही है. पहले 18 मरीज मिले थे. अब दो नए मरीज मिलने के बाद डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. दोनों नए मरीजों को चरोदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बुधवार को डायरिया के 18 मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तीन मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी: स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब हालात पर काबू पाने के लिए डोर टू डोर सर्वे का काम शुरु किया है. इलाके में जमा गंदगी की सफाई कराई जा रही है. नालियों में जमा गंदगी और गंदे पानी में ब्लिचिंग पाउंडर का छिड़काव कराया जा रहा है. पानी की सप्लाई लाइन कहीं फूटी तो नहीं है इसकी जांच की जा रही है. घरों में आने वाला पानी सही गुणवत्ता का है ये भी चेक किया जा रहा है.

वार्ड नंबर 23 में बढ़ी मरीजों की संख्या (ETV Bharat)

जीवन रक्षक दवाओं का वितरण: स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम दवाएं बांटने में जुट गई है. प्रभावित घरों में ओआरएस के पैकेट, जिंक के टैबलेट, मेटोजिल टैबलेट दिए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरुक भी कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि उल्टी दस्त की शिकायत हो तो तुरंत अस्पताल जाकर जांच कराएं. अगर डॉक्टर आपको भर्ती होने की सलाह देते हैं तो अस्पताल में भर्ती हों. घर पर उबला पानी पीएं.

डायरिया के मरीज इन बातों का रखें ध्यान

  • मरीज को पानी उबाल कर ठंडा करके पीने के लिए दें.
  • खाने में हल्का भोजन दें.
  • डॉक्टर की सलाह से दवाएं लें.
  • मरीज को ज्यादा से ज्यादा आराम करने दें.
  • घर के आस पास साफ सफाई का ध्यान रखें.
भिलाई चरोदा में डायरिया का प्रकोप, 18 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत, स्वास्थ्य विभाग की टीम डटी
नेशनल गेम्स के दौरान खिलाड़ी हुए डायरिया के शिकार, 6 बच्चे अस्पताल में भर्ती
सुकमा के बड़े केडवाल गांव में डायरिया से 3 की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर
बेमेतरा के ढाबा में इस बीमारी का कहर, अब तक 90 बीमार

भिलाई: उल्टी और दस्त से पीड़ित मरीजों की पहचान किए जाने का काम शुरु हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग का अमला अब घर घर जाकर सर्वे का काम कर रही है. पहले 18 मरीज मिले थे. अब दो नए मरीज मिलने के बाद डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. दोनों नए मरीजों को चरोदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बुधवार को डायरिया के 18 मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तीन मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी: स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब हालात पर काबू पाने के लिए डोर टू डोर सर्वे का काम शुरु किया है. इलाके में जमा गंदगी की सफाई कराई जा रही है. नालियों में जमा गंदगी और गंदे पानी में ब्लिचिंग पाउंडर का छिड़काव कराया जा रहा है. पानी की सप्लाई लाइन कहीं फूटी तो नहीं है इसकी जांच की जा रही है. घरों में आने वाला पानी सही गुणवत्ता का है ये भी चेक किया जा रहा है.

वार्ड नंबर 23 में बढ़ी मरीजों की संख्या (ETV Bharat)

जीवन रक्षक दवाओं का वितरण: स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम दवाएं बांटने में जुट गई है. प्रभावित घरों में ओआरएस के पैकेट, जिंक के टैबलेट, मेटोजिल टैबलेट दिए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरुक भी कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि उल्टी दस्त की शिकायत हो तो तुरंत अस्पताल जाकर जांच कराएं. अगर डॉक्टर आपको भर्ती होने की सलाह देते हैं तो अस्पताल में भर्ती हों. घर पर उबला पानी पीएं.

डायरिया के मरीज इन बातों का रखें ध्यान

  • मरीज को पानी उबाल कर ठंडा करके पीने के लिए दें.
  • खाने में हल्का भोजन दें.
  • डॉक्टर की सलाह से दवाएं लें.
  • मरीज को ज्यादा से ज्यादा आराम करने दें.
  • घर के आस पास साफ सफाई का ध्यान रखें.
भिलाई चरोदा में डायरिया का प्रकोप, 18 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत, स्वास्थ्य विभाग की टीम डटी
नेशनल गेम्स के दौरान खिलाड़ी हुए डायरिया के शिकार, 6 बच्चे अस्पताल में भर्ती
सुकमा के बड़े केडवाल गांव में डायरिया से 3 की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर
बेमेतरा के ढाबा में इस बीमारी का कहर, अब तक 90 बीमार
Last Updated : Nov 29, 2024, 8:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.