ETV Bharat / state

रायपुर नगर निगम में टेंडर को लेकर विवाद, ठेकेदार और भाजपा पार्षद भिड़े - RAIPUR NAGAR NIGAM TENDER

रायपुर नगर निगम में सीसी रोड निर्माण के टेंडर के लिए ठेकेदार और पार्षद के बीच मारपीट हुई.

DISPUTE OVER TENDER IN RAIPUR
रायपुर नगर निगम में टेंडर विवाद (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 29, 2024, 7:10 AM IST

रायपुर: गुरुवार को रायपुर नगर निगम के पंडरी थाना स्थित जोन कार्यालय 9 में भाजपा पार्षद और ठेकेदार के बीच विवाद के बाद हाथापाई का मामला सामने आया है. ठेकेदार ने भाजपा पार्षद पर मारपीट करने का आरोप लगाया. इधर पार्षद ने भी ठेकेदार पर धमकी देने की शिकायत थाने में की.

ठेकेदार का भाजपा पार्षद पर आरोप: ठेकेदार ओम राठौर का आरोप है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड के भाजपा पार्षद रोहित कुमार साहू ने उस पर बोतल फेंक कर मारा. जिससे उसके नाक पर गहरी चोट आई है. ठेकेदार ओम राठौर ने बताया कि पिछले चार-पांच साल से पार्षद रोहित साहू अपने चाहने वालों को किसी भी काम का टेंडर दिला रहा था. ठेकेदार ने बताया कि बड़ी मुश्किल से उसने एक आवेदन टेंडर फॉर्म के लिए भरा था, जिसका टेंडर गुरुवार को खुलना था. इसी सिलसिले में सभी जोन कार्यालय पहुंचे थे. ओम राठौर ने आगे बताया कि पार्षद रोहित साहू कार्यालय पहुंचा, उसने उसके साथ हाथ मिलाया और उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया. जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा.

रायपुर नगर निगम में टेंडर विवाद (ETV Bharat Chhattisgarh)

पार्षद रोहित साहू ने बोतल उठाकर मेरे नाक पर फेंका और मेरे नाक में चोट आ गई. मेरी रोजी-रोटी भी ठेकेदारी से चलती है: ओम राठौर, ठेकेदार

पार्षद ने ठेकेदार पर लगाया धमकी और मारपीट का आरोप: मारपीट के आरोपों पर पार्षद रोहित साहू का कहना है कि उसके परिवार में शादी है. वह जोन 9 के कार्यालय में अधिकारियों को निमंत्रण देने आया था. पार्षद ने बताया कि ठेकेदार ओम राठौर टेंडर लेने के लिए उसके कार्यालय में आया और उसे धमका कर चला गया. पार्षद ने ठेकेदार पर मारपीट का भी आरोप लगाया.

DISPUTE OVER TENDER IN RAIPUR
ठेकेदार ने पार्षद पर मारपीट का लगाया आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)

मैंने कहा कि टेंडर भरकर काम ले लो तो फिर वह कहने लगा कि आप बोल दोगे तो काम मिल जाएगा: रोहित साहू, भाजपा पार्षद

दोनों पक्षों के खिलाफ पंडरी थाने में मामला दर्ज: ठेकेदार और पार्षद के विवाद के बाद ठेकेदार संघ शिकायत करने पंडरी थाने पहुंचा. इसके बाद भाजपा पार्षद ने भी पंडरी थाने में मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

महासमुंद नगर पालिका में अध्यक्ष और पूर्व पार्षद के बीच जमकर झड़प और हाथापाई
ओडिशा के संबलपुर से मिला महासमुंद के दंपत्ति का चोरी हुआ बच्चा
किसान बनकर धान खरीदी केंद्र पहुंचे कलेक्टर साहब, फिर जो हुआ वो भी जान लीजिए

रायपुर: गुरुवार को रायपुर नगर निगम के पंडरी थाना स्थित जोन कार्यालय 9 में भाजपा पार्षद और ठेकेदार के बीच विवाद के बाद हाथापाई का मामला सामने आया है. ठेकेदार ने भाजपा पार्षद पर मारपीट करने का आरोप लगाया. इधर पार्षद ने भी ठेकेदार पर धमकी देने की शिकायत थाने में की.

ठेकेदार का भाजपा पार्षद पर आरोप: ठेकेदार ओम राठौर का आरोप है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड के भाजपा पार्षद रोहित कुमार साहू ने उस पर बोतल फेंक कर मारा. जिससे उसके नाक पर गहरी चोट आई है. ठेकेदार ओम राठौर ने बताया कि पिछले चार-पांच साल से पार्षद रोहित साहू अपने चाहने वालों को किसी भी काम का टेंडर दिला रहा था. ठेकेदार ने बताया कि बड़ी मुश्किल से उसने एक आवेदन टेंडर फॉर्म के लिए भरा था, जिसका टेंडर गुरुवार को खुलना था. इसी सिलसिले में सभी जोन कार्यालय पहुंचे थे. ओम राठौर ने आगे बताया कि पार्षद रोहित साहू कार्यालय पहुंचा, उसने उसके साथ हाथ मिलाया और उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया. जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा.

रायपुर नगर निगम में टेंडर विवाद (ETV Bharat Chhattisgarh)

पार्षद रोहित साहू ने बोतल उठाकर मेरे नाक पर फेंका और मेरे नाक में चोट आ गई. मेरी रोजी-रोटी भी ठेकेदारी से चलती है: ओम राठौर, ठेकेदार

पार्षद ने ठेकेदार पर लगाया धमकी और मारपीट का आरोप: मारपीट के आरोपों पर पार्षद रोहित साहू का कहना है कि उसके परिवार में शादी है. वह जोन 9 के कार्यालय में अधिकारियों को निमंत्रण देने आया था. पार्षद ने बताया कि ठेकेदार ओम राठौर टेंडर लेने के लिए उसके कार्यालय में आया और उसे धमका कर चला गया. पार्षद ने ठेकेदार पर मारपीट का भी आरोप लगाया.

DISPUTE OVER TENDER IN RAIPUR
ठेकेदार ने पार्षद पर मारपीट का लगाया आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)

मैंने कहा कि टेंडर भरकर काम ले लो तो फिर वह कहने लगा कि आप बोल दोगे तो काम मिल जाएगा: रोहित साहू, भाजपा पार्षद

दोनों पक्षों के खिलाफ पंडरी थाने में मामला दर्ज: ठेकेदार और पार्षद के विवाद के बाद ठेकेदार संघ शिकायत करने पंडरी थाने पहुंचा. इसके बाद भाजपा पार्षद ने भी पंडरी थाने में मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

महासमुंद नगर पालिका में अध्यक्ष और पूर्व पार्षद के बीच जमकर झड़प और हाथापाई
ओडिशा के संबलपुर से मिला महासमुंद के दंपत्ति का चोरी हुआ बच्चा
किसान बनकर धान खरीदी केंद्र पहुंचे कलेक्टर साहब, फिर जो हुआ वो भी जान लीजिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.