छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में भी डराने लगा अब डायरिया, हर दिन मिल रहे चार से पांच मरीज - Diarrhea cases increased in Durg - DIARRHEA CASES INCREASED IN DURG

दुर्ग के गांवों में इन दिनों डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है. यहां हर दिन 4-5 नए मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहीं, बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य अमला अलर्ट है.

CG Health department alert for Diarrhea
दुर्ग के गांवों में डायरिया का प्रकोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 20, 2024, 8:16 PM IST

डायरिया का प्रकोप (ETV Bharat)

दुर्ग:छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ ही बीमारियां भी बढ़ने लगी है. इस बीच दुर्ग जिले के कई गांवों में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में है. हालांकि हर दिन अस्पताल में 4-5 नए मरीज भर्ती हो रहे हैं.

लगातार मिल रहे मरीज: दरअसल, दुर्ग जिले के धमधा क्षेत्र में डायरिया ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में डायरिया के मरीज मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पिछले तीन दिनों में डायरिया के 25 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं, जिन्हें जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. धमधा सामुदायिक केंद्र में रोजाना 4 से 5 मरीज भर्ती हो रहे हैं. अधिकतर मरीजों को उल्टी-दस्त जैसी समस्याएं देखने को मिल रही है. वहीं, कई लोगों को कमजोरी भी हो रही है. कुछ लोगों को ज्यादा गंभीर होने की वजह से बड़े अस्पतालों में भेजा जा रहा है.

जानिए क्या कहते हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी:लगातार डायरिया के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार अलग-अलग इलाकों का निरीक्षण कर रही है. लोगों के घरों की जांच कर रही है.इस बारे में धमधा स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डीपी ठाकुर ने बताया, "डायरिया के मरीज मिलने के बाद हम इलाके में सर्वे कर रहे हैं. घरों में क्लोरीन दवाई का वितरण कर रहे हैं. इसके अलावा यहां पर नालियों के बीच पाइप लाइन बिछाई गई है. उन पाइपलाइन के पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. यहां पर डायरिया फैलने का सबसे बड़ा कारण दूषित पानी है, जिसकी वजह से इलाके में डायरिया फैल रहा है. नालियों के बीच से पीने के पानी की पाइप बिछी हुई है. पाइप लीकेज है. पीने के पानी के जरिए नाली का पानी भी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. लोग इस पानी को पीकर डायरिया की जद में आ रहे हैं.

कलेक्टर के आदेश के बाद हम यहां के सभी होटलों की जांच कर रहे हैं. हमें कई होटलों में गंदगी और अवस्थाएं मिली है, जिस पर हम छापेमार कार्रवाई भी कर रहे हैं. -अजय सिंह, सहायक खाद्य अधिकारी

गंदा पानी पीने से लोग हो रहे बीमार:स्थानीय लोगों की मानें तो इलाके में पीने के पानी का जो पाइप लाइन बिछाया गया है, वह नालियों से होकर गुजर रहा है. कई बार इसकी शिकायत नगर पंचायत और पार्षद से करने के बाद भी वह किसी तरह से इसकी व्यवस्था दुरुस्त नहीं कर रहे हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो गंदे पानी के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं.

मलेरिया फैलने के बाद बाइक पर कलेक्टर, मलेरिया किट से खुद करवाई जांच, स्वास्थ्य अमला अलर्ट - Collector on bike
कवर्धा बना डायरिया का हॉटस्पॉट, सरेंड़ा गांव में मिले 18 मरीज, स्वस्थ्य शिविर का क्षेत्र में नहीं हुआ कोई असर - Kawardha becomes diarrhea hotspot
रतनपुर में डायरिया बेकाबू, कंदईपारा में मिले 22 नए मरीज - Diarrhea

ABOUT THE AUTHOR

...view details