छत्तीसगढ़ में निकली बंपर भर्ती, आप भी कर सकते हैं अप्लाई, जानिए पूरी टर्म और कंडिशन - Chhattisgarh Job News - CHHATTISGARH JOB NEWS
छत्तीसगढ़ में अलग-अलग विभाग में वैकेंसी निकली है. अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है. अधिक जानकारी के लिए इस खबर के जरिए पूरी डिटेल चीजें समझ लीजिए.
सक्ती/बेमेतरा:सक्ती जिले में कार्यालय कलेक्टर (पंचायत शाखा) में कुल पांच पदों पर भर्ती निकली है. इनमें आवेदन के लिए आवेदक को निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा. साथ ही निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान नियमानुसार करना होगा. इसके बाद आवेदन की कॉपी भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास कलेक्ट कर रखना होगा.
5 पदों पर निकली भर्ती:जिले में विकासखंड समन्वयक के लिए 2 पदों पर भर्ती निकाली गई है. वहीं तकनीकी सहायक के लिए भी दो पदों पर भर्ती निकली है. इसके अलावा डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए एक पद पर भर्ती निकली है. विकासखंड समन्वयक को 39,875 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा. तननीकी सहायक को 35165 हजार रुपये प्रति महीने वेतन मिलेगा. डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 23350 हजार रुपया सेलरी तय किया गया है.
ऐसे करें आवेदन:आवेदन के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की वेबसाइट sakti.cg.gov.in पर जायें. मेनू बार में भर्ती या कैरियर सेक्शन को सेलेक्ट करें. कार्यालय कलेक्टर (पंचायत शाखा) सक्ती भर्ती विज्ञापन खोज कर डाउनलोड करें. सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें और योग्य होने पर ही आवेदन करें. निर्धारित प्रारूप में आवेदन में मांगी गयी सभी जानकारी भरें. जरूरी दस्तावेज, हस्ताक्षर और फोटोग्राफ अपलोड करें. निर्देशानुसार आवेदन राशि का भुगतान करें. आवेदन फॉर्म का निरीक्षण कर गलती होने पर सुधार करें. अंत में फॉर्म की एक कॉपी अपने पास रख लें.
बेमेतरा में 7 पदों पर निकली भर्ती: छत्तीसगढ़ में जिला पंचायत और जनपद पंचायत स्तर पर 7 भर्तियां एक साथ निकाली गई है. इन भर्तियों के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. सीजी जिला जनपद पंचायत भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना 25 सितंबर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है. अधिसूचना जारी करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र ऑफलाइन जारी किए गए हैं.
10 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तिथि: अभ्यर्थियों को आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन फॉर्म रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के जरिए या विज्ञप्ति में दिए गए पते पर जमा कराना होगा. अंतिम तिथि निकलने के बाद किए गए आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. छत्तीसगढ़ जिला जनपद पंचायत भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर 2024 है.