40 की उम्र पार कर चुकी महिलाएं जरूर करवाएं ये टेस्ट - womens day 2024
womens day 2024 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं यदि अपने स्वास्थ्य को लेकर संकल्प लें तो इससे ना सिर्फ महिलाएं हेल्दी रहेंगी बल्कि हेल्दी सोसायटी का वातावरण भी बनेगा. डॉक्टरों के अनुसार 40 पार कर चुकी महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत हैं.
रायपुर: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाओं को भी अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का ध्यान रखना जरूरी होता है. 40 साल की उम्र पार कर चुकी महिलाओं को खास तौर पर कुछ टेस्ट जरूर करवाने चाहिए. महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखती है, तो सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर के साथ ही दूसरी बीमारियां भी घेर सकती है. इंटरनेशनल वुमंस डे पर ETV भारत ने महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सावेरी सरभाई सक्सेना से बात की.
रूटीन टेस्ट जरूर करवाएं: महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सावेरी सरभाई सक्सेना ने बताया " महिलाओं को 40 साल उम्र बीत जाने के बाद सभी तरह के ब्लड टेस्ट करवाने जरूरी होते हैं. 40 से 50 के उम्र के बीच मेनोपॉज हो जाती है. ऐसे में रूटीन ब्लड टेस्ट के साथ ही थाइरॉयड, हॉरमोन फंक्शनल टेस्ट, शुगर, कोलेस्ट्रॉल की जांच जरूर करवानी चाहिए. साल में एक बार पेट की सोनोग्राफी जरूर करवानी चाहिए. "
सर्वाइकल टेस्ट जरूर करवाएं:डॉक्टर सक्सेना ने बताया-"हर महिला को 21 साल के बाद हर 3 साल में पेक्समीयर टेस्ट यानी बच्चेदानी के मुंह का कैंसर पता लगाने वाला टेस्ट करवाना चाहिए. सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए यह टेस्ट किया जाता है. अगर यह टेस्ट नेगेटिव आता है तो अगले 3 साल के बाद यह टेस्ट फिर से करवाना होता है. इस टेस्ट को करवाने से सर्वाइकल कैंसर या कैंसर होने से पहले इसका इलाज करने के साथ ही इसकी रोकथाम की जा सकती है."
40 के बाद ब्रेस्ट टेस्ट जरूरी: डॉक्टर ने आगे बताया-" महिलाओं को महिला डॉक्टर से ब्रेस्ट एग्जामिनेशन भी करवाना चाहिए. 40 साल के बाद इस टेस्ट को जरूर करवाएं. टेस्ट से ब्रेस्ट में होने वाली किसी भी तरह की गांठ के बारे में पहले से पता चल जाता है और इसका इलाज भी आसानी से किया जा सकता है."
महिलाएं नहीं रखती अपना ध्यान: सामान्य तौर पर भारत में देखा गया है कि महिलाएं सबसे पहले अपने घर परिवार को देखती है. उसके बाद महिलाओं का नंबर आता है. ऐसे में महिलाओं को अपना ध्यान रखना बहुत जरूरी है. महिलाएं स्वस्थ रहेंगी तो घर परिवार स्वस्थ रहेगा, पूरा समाज स्वस्थ रहेगा.