देहरादून:केंद्र सरकार ने इस बार बजट में उत्तराखंड को खास तरजीह दी है. केंद्र सरकार ने इस बार बजट में रेल बजट को लेकर लगभग ₹2 लाख 52,000 करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा बजट जोड़ा है. केंद्र सरकार की तरफ से रेल बजट के लिए 2.52 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. बात अगर उत्तराखंड की करें तो इस बार उत्तराखंड को भी रेल बजट में अच्छा खासा बजट आवंटित हुआ है. आने वाले दिनों में उत्तराखंड में रेलवे विभाग द्वारा किए जा रहे अन्य कामों की शुरुआत भी हो जाएगी.
उत्तराखंड को 2025-2026 के लिए मिला इतना बजट:रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली से देहरादून के कुछ पत्रकारों के साथ वर्चुअल बातचीत की. इस बातचीत में रेल मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस बार रेल बजट में 2 लाख 52 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. अकेले उत्तराखंड के लिए ही 4641 करोड़ रुपए आवंटित हुए हैं. यह पैसा पंजाब और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों से काफी अधिक है.
उत्तराखंड के 11 रेलवे स्टेशनों की होगी काया पलट:अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड में रेलवे के द्वारा कई ऐसे कार्य किये जा रहे हैं जो धरातल पर दिखाई देंगे. उन्होंने बताया कि राज्य में लगभग 11 रेलवे स्टेशन अमृत स्टेशन के तहत संवारे जा रहे हैं. इनमें देहरादून का हर्रावाला रेलवे स्टेशन और कुमाऊं के कई स्टेशन शामिल हैं.
उत्तराखंड को और क्या मिला:यह बजट नए कामों के लिए जारी किया गया है जबकि ऋषिकेश, कर्णप्रयाग और अन्य जगहों पर जो कार्य चल रहे हैं, उनका बजट पहले से ही सैंक्शन है. रेल मंत्री ने बताया कि जल्द ही भारत के कई हिस्सों में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटरी पर उतरने वाली है. यह ट्रेन चीन का भी रिकॉर्ड तोड़ेगी. 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ये ट्रेन चलेगी.
आइये जानें बजट से जुड़ी बड़ी बातें:
- 2009-14 के बीच राज्य को कुल ₹187 करोड़ का बजट आवंटित हुआ था. इस बार की 25 गुना अधिक मिला है.
- उत्तराखंड के 11 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में किया जा रहा है विकसित
- 125 किलोमीटर की ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का 49 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. परियोजना की लागत है ₹ 24,659 करोड़ है.
- देवबंद-रुड़की रेल लाइन का 96 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. ये परियोजना ₹1,053 करोड़ की लागत से बन रही है और 27.5 किलोमीटर की है
- 63 किलोमीटर की किच्छा-खटीमा रेल लाइन बनेगी. ₹228 करोड़ की लागत से तैयार हो रही है.
रेल मंत्री वैष्णव ने चारधाम के लिए केंद्र सरकार की अति महत्वकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस 125 किलोमीटर की परियोजना का 49 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है. जिसकी कुल लागत ₹24 हज़ार 659 करोड़ है. उन्होंने कहा कि ये परियोजना सरकार की अति महत्वाकांक्षी परियोजना है. प्रेस वार्ता में उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में देवबंद-रुड़की रेल लाइन का 96 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है. इसकी कुल लागत ₹1,053 करोड़ है और ये रेल लाइन 27.5 किलोमीटर की है. साथ की जानकारी दी गई कि 63 किलोमीटर की किच्छा-खटीमा रेल लाइन परियोजना ₹ 228 करोड़ की लागत से बनेगी.