दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट से केंद्र ने कहा- मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन को बंद करने का प्रस्ताव सही

Maulana Azad Education Foundation close Case: दिल्ली हाईकोर्ट में मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन को बंद करने के प्रस्ताव को केंद्र ने सही बताया है. कोर्ट इस मामले पर 13 मार्च को सुनवाई करेगी.

d
d

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 12, 2024, 8:50 PM IST

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन को बंद करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि इस फाउंडेशन की स्थापना तब हुई थी जब अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय नहीं था. केंद्र सरकार ने कहा कि जब अल्पसंख्यकों के विकास के लिए सरकार काम कर रही है तो ये काम किसी और को नहीं दिया जा सकता है. हाईकोर्ट इस याचिका पर 13 मार्च को सुनवाई करेगी.

मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन को बंद करने के फैसले का बचाव करते हुए एएसजी चेतन शर्मा ने कहा कि फिलहाल अल्पसंख्यकों के विकास के लिए एक विशेष मंत्रालय है. इस मंत्रालय के पास पर्याप्त स्टाफ हैं. ये मंत्रालय अल्पसंख्यकों की जरूरतों के मुताबिक काम करती है. ऐसे में अल्पसंख्यकों के विकास का काम किसी संस्था विशेष को देने के पुराने ढर्रे पर नहीं किया जा सकता है.

एएसजी ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय ने अल्पसंख्यकों के लिए 1600 प्रोजेक्ट शुरू किए हैं. अभी उसमें से 523 प्रोजेक्ट पूरे होने हैं. उन्होंने कहा कि मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन को बंद करने का फैसला कानूनसम्मत है. बता दें, 6 मार्च को कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था. याचिका डॉ. सईदा सैयदेन हमीद, डॉ जॉन दयाल और दया सिंह ने दायर किया है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 22 मार्च तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

याचिका में कहा गया है कि मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की फंडिंग केंद्र सरकार करती है और इसका लक्ष्य मुस्लिम समुदाय के वंचित तबके को शिक्षा मुहैया कराना है. याचिका में मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन को बंद करने के सेंट्रल वक्फ काउंसिल के प्रस्ताव पर अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से मुहर लगाने के आदेश को चुनौती दी गई है. सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से पेश वकील ने कहा कि उन्हें कोई निर्देश नहीं मिला है तब कोर्ट ने 7 मार्च को निर्देश लेकर आने को कहा.

याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार के इस आदेश से मुस्लिम समुदाय के गरीब, जरूरतमंद और मेधावी खासकर छात्राओं का काफी नुकसान होगा. मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन को बंद करने का प्रस्ताव देना सेंट्रल वक्फ काउंसिल के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है, क्योंकि ये फाउंडेशन सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत रजिस्टर्ड है. ऐसे में फाउंडेशन को बंद करना सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट की धारा 13 के प्रावधानों के तहत ही होना चाहिए. सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के प्रावधान के तहत किसी सोसायटी को समाप्त करने पर उसे दूसरी सोसायटी को सौंपा जाता है और इसके लिए साठ फीसदी सदस्यों की सहमति जरूरी होती है.

यह भी पढ़ेंः लैंड फॉर जॉब मामले के आरोपी अमित कात्याल की अंतरिम जमानत 22 मार्च तक बढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details