उत्तरकाशी: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रस्टाड़ी में आज बड़ी घटना टल गई. जहां सुबह करीब दस बजे कमरे में पढ़ाई कर रहे कक्षा आठ के बच्चों की मेज पर छत से भारी मात्रा में सीमेंट और रोड़ी के टुकड़े जा गिरे. जिससे बच्चों में चीख पुकार मच गई. दूसरी कक्षा में बच्चों को पढ़ा रही अध्यापिका ने बच्चों को किसी तरह बाहर निकाल कर शांत किया. सुरक्षा की दृष्टि से खंड शिक्षाधिकारी ने बच्चों को पंचायत भवन में शिफ्ट कर पढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, जीर्ण शीर्ण विद्यालय भवन की छत से काफी समय से सीमेंट झड़ रहा है. कई जगह से छत खोखली हो चुकी है और सरिया के जाल साफ दिखाई दे रहा है. रात को हुई बारिश से छत पर जमा पानी की वजह से छत से सीमेंट के बड़े-बड़े टुकड़े भरभराकर बच्चों की पढ़ाई के मेज पर गिरे. जिससे बच्चों में चीख पुखार मच गई. गनीमत रही ये टुकड़े बच्चों पर नहीं गिरे. जिससे बड़ी अनहोनी टल गई.
वहीं, दूसरी कक्षा में पढ़ा रही अध्यापिका ने बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला. डरे और सहमे बच्चे अब स्कूल आने से कतरा रहे हैं. साल 2010-11 में बना विद्यालय भवन डेढ़ दशक बाद ही जीर्ण शीर्ण हो गया. हल्की बारिश होने पर भी विद्यालय की छत से सीमेंट झड़ना शुरू हो जाता है. ग्रामीण कई बार विभागीय अधिकारियों को स्थिति से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन आरोप है कि विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.