पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज रविवार 9 जून को केंद्र में तीसरी बार एनडीए गठबंधन की सरकार बनी है. इस बार जदयू कोटे से दो मंत्रियों ने शपथ ली. जबकि, बिहार से कुल आठ मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है. दिल्ली में शपथ ग्रहण हो रहा था तो पटना जदयू कार्यालय में ढोल बज रहे थे और पटाखे छूट रहे थे. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार कार्यकर्ताओं के साथ ढोल बजा रहे थे.
जदयू कार्यालय में खुशियां मनायी. (ETV Bharat) जदयू के नेता गदगदः लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से जदयू के नेता गदगद हैं. जद(यू) विधानपार्षद सह पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में एनडीए गठबंधन ने तीन चौथाई लोकसभा सीटें जीतने का काम किया है. बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं, जिसमें से एनडीए गठबंधन को 30 सीटें मिलीं हैं.
जदयू कार्यालय में पटाखा फोड़ते कार्यकर्ता. (ETV Bharat) बिहार से 8 मंत्री बनेः नीरज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार में बिहार से जीतन राम मांझी, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, सतीश चंद्र दुबे और राजभूषण निषाद को मंत्रिमंडल में शामिल कर निश्चित तौर पर बिहार का सम्मान बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि अनुभवी लोगों को शामिल करने से केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बिहार की हिस्सेदारी बढ़ी है.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने राजनीति में जो बदलाव किया है, वो देश की जनता के लिए भविष्य में एक मानक स्थापित करने का काम करेगा."- नीरज कुमार, जदयू के मुख्य प्रवक्ता
इसे भी पढ़ेंः अति पिछड़ा वर्ग को साधने की कवायद, पहली बार केंद्रीय मंत्री बने रामनाथ ठाकुर - MODI CABINET
इसे भी पढ़ेंःमोदी कैबिनेट 3.0 में ललन सिंह शामिल, पिछली एनडीए सरकार में बनते-बनते रह गये थे मंत्री - NDA Cabinet