उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में रामनवमी के दिन रामलला का तिलक करेंगी सूर्य की किरणें, लाइव प्रसारण भी होगा - Ram Lalla Surya Abhishek - RAM LALLA SURYA ABHISHEK

अयोध्या में इस बार का रामनवमी महोत्सव (Celebration of Ram Navami in Ayodhya) अद्भुत और अलौकिक होने वाला है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार राम मंदिर में विराजमान रामलला के ललाट पर तिलक स्वंय सूर्य की किरणें करेंगी. इस दुर्लभ क्षण का लाइल टेलीकास्ट भी होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 4:13 PM IST

अयोध्या में रामनवमी के दिन रामलला का तिलक करेंगी सूर्य की किरणें.

अयोध्या : राम नवमी के दिन राम मंदिर में रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक कराए जाने के लिए सोमवार को रुड़की से आए वैज्ञानिकों ने सफल परीक्षण किया. जिसकी जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दी है. बता दें, 17 अप्रैल को श्री रामलला का भव्य जन्मोत्सव मनाया जाएगा. सुबह 4 बजे मंगला आरती के बाद अभिषेक होगा. जिसके बाद दोपहर में अभिषेक और शृंगार के लिए लगभग 20 मिनट के लिए मंदिर के कपाट बंद किए जाएंगे और दोपहर 12 बजे भव्य आरती के साथ कपाट खोले जाएंगे. इस दौरान सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक को सुशोभित करेंगी. इस अद्भुत क्षण का लाइव प्रसारण किया जाएगा.


राम मंदिर कलश स्थापना कर अनुष्ठान शुरू

राम जन्मभूमि परिसर में रामनवमी का भव्य महोत्सव होगा. इस क्रम में मंगलवार को रामलला के गर्भगृह में चांदी के तखत पर चांदी के कलश की स्थापना कर 9 दिवसीय 11 वैदिक ब्राह्मण अनुष्ठान प्रारम्भ हो गया. इसमें रामार्चा, दुर्गा सप्तसती का पाठ, वेद के रिचाओं का पाठ किया जाएगा और प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनाए गए अनुष्ठान मंडप के यज्ञशाला में मंत्रोच्चार से आहुतियां भी डाली जाएंगी. रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे राम लला की दिव्य महाआरती का भी आयोजन होगा. इसके लिए दुनियाभर से आने वाले श्रद्धालुओं को 11:40 से 12 बजे तक दर्शन रोक दिया जाएगा और गर्भगृह के पट खुलते ही शंखनाद और घंटा घड़ियाल के साथ महाआरती होगी. इस दौरान राम मंदिर पर हेलीकॉप्टर से गुलाब के फूलों की वर्षा कराई जाएगी.



फूलों से सज रहा राम मंदिर :राम मंदिर में 500 वर्ष के बाद श्री राम जन्मोत्सव मनाए जाने की तैयारी है. राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश के लिए तोरणद्वार बनाया जा रहा है. मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान और संगीत का कार्यक्रम होगा और राम नवमी के दिन श्री रामलला का भव्य अलौकिक शृंगार किया जाएगा. इसके लिए मंदिर का 50 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है. जिसके लिए बेंगलुरु, कोलकाता, दिल्ली, कानपुर, लखनऊ से फूल मंगाए गए हैं. जिसमें गेंदा, गुलाब, जरबेरा, अल्पस, रजनीगंधा, टाटा रोज, कार्नेसन, कोनिया, इन्थेरिया, आर्केड, डेली और अशोक की पत्ती आदि शामिल हैं. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा के मुताबिक गर्भगृह और रंग मंडप, नृत्य मंडप, गुढी मंडप, कीर्तन मंडप, प्रार्थना मंडप और परकोटे के मुख्य द्वार सजाए जा रहे हैं.

5 मिनट तक मस्तिकाभिषेक करेंगी सूर्य की किरण :राम मंदिर के व्यवस्थापक गोपाल जी राव ने बताया कि दोपहर 12 बजे प्रभु राम का जन्मोत्सव होगा. उस दिन सूर्य की किरणें प्रभु राम के मस्तिष्क पर राजतिलक करेंगी. जिसके लिए वैज्ञानिकों का टेस्टिंग प्रयास सफल रहा है और रामनवमी के दिन भगवान के मस्तिष्क पर सूर्य तिलक 5 मिनट तक सूर्य की किरण अभिषेक करेंगी जो राम भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. वहीं देशभर के भक्त लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में रामनवमी के अवसर पर भक्त देखेंगे अद्भुत नजारा - Ram Lalla Surya Abhishek

यह भी पढ़ें : अयोध्या में रामनवमी पर उमड़ेगा आस्था का सैलाब, टूर एंड ट्रेवल्स की बुकिंग फुल, प्राण प्रतिष्ठा जैसा माहौल - First Ram Navami In Ram Temple

ABOUT THE AUTHOR

...view details