राजनांदगांव: अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए राजनांदगांव पुलिस अब बड़ा कदम उठाने जा रही है. पुलिस अब शहर के लोगों के साथ मिलकर पूरे शहर की निगरानी करने का प्लान फाइनल कर चुकी है. पुलिस की कोशिश है कि शहर के व्यस्त चौक चौराहों पर हाईटेक सीसीटीवी लगाए जाएं. कैमरों के जरिए पूरे शहर पर नजर रखी जा सके. शहर बड़ा होने के चलते क्राइम और दुर्घटना के वक्त पुलिस तत्काल नहीं पहुंच पाती है. सीसीटीवी से जब शहर की निगरानी होगी तो क्राइम सीन पर पुलिस जल्द पहुंच सकती है.
राजनांदगांव पुलिस का ऑपरेशन त्रिनेत्र:सीसीटीवी के जरिए न सिर्फ शहर की निगरानी होगी बल्कि अपराध होने पर अपराधियों की पहचान करना भी आसान होगा. बीते दिनों बलौदाबाजार में एसपी और कलेक्टर दफ्तर को आग के हवाले कर दिया गया था. पुलिस ने सीसीटीवी और रिकार्डिंग के डेटा से 150 से ज्यादा लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया. पुलिस चाहती है कि राजनांदगांव सिटी स्मार्ट सिटी में काउंट हो. स्मार्ट सिटी के लिए शहर को सीसीटीवी से लैस करना पहली प्राथमिकता होगी. पुलिस अब उसी दिशा में बढ़ रही है.